12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिना JEE परीक्षा घर बैठे ऑनलाइन IIT Madras से कर सकते हैं एयरोस्पेस में ग्रेजुएशन, जानें डिटेल्स

IIT Madras: फिलहाल, IIT मद्रास दो अन्य ऑनलाइन बीएस कोर्स चला रहा है जिसमें बिना JEE एडवांस्ड के एडमिशन मिलता है, और अब इसी मॉडल पर एयरोस्पेस में भी डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा।

भारत

Anurag Animesh

Jun 24, 2025

IIT Madras
IIT Madras

IIT Madras: एयरोस्पेस के क्षेत्र में आज के समय में बहुत काम किया जा रहा है। साथ ही दुनियाभर में कई देश इस क्षेत्र में अपने आप को मजबूत कर रहे हैं। इस दिशा में काम करने वाले क्षेत्र यानी Aerospace Engineering की मांग भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अब भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक, IIT मद्रास*ने एक बड़ा कदम उठाया है। IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी कि संस्थान जल्द ही एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें JEE परीक्षा पास करना अनिवार्य नहीं होगा, यानी सामान्य छात्र भी इस प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स

फिलहाल, IIT मद्रास दो अन्य ऑनलाइन बीएस कोर्स चला रहा है जिसमें बिना JEE एडवांस्ड के एडमिशन मिलता है, और अब इसी मॉडल पर एयरोस्पेस में भी डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस कोर्स की शुरुआत की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसके आवेदन और प्रवेश से संबंधित डिटेल्स जारी की जा सकती हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट

IIT Madras: टॉपर्स सिर्फ कंप्यूटर साइंस न चुनें- निदेशक की अपील

IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटी ने कोर इंजीनियरिंग ब्रांचों की ओर छात्रों का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि JEE एडवांस्ड के टॉप 100 रैंकर्स में से 99 फीसदी छात्र कंप्यूटर साइंस को चुनते हैं, जिससे अन्य कोर इंजीनियरिंग जैसे एयरोस्पेस, मैकेनिकल, सिविल आदि में रुचि घटती जा रही है। उन्होंने टॉप छात्रों को भी इन ब्रांचों को चुनने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- शानदार करियर विकल्प

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आज के समय में एक तेजी से उभरता हुआ फील्ड है। इस डिग्री को हासिल करने के बाद छात्र ISRO, DRDO, HAL, यहां तक कि NASA जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भी नौकरी पा सकते हैं। शुरुआती वेतन पैकेज 10 से 20 लाख रुपये सालाना हो सकता है, और अनुभव के साथ यह करोड़ों तक पहुंच सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप तीन IIT कॉलेज