28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: मथुरा से योगी लड़े चुनाव तो हमारे लिए सौभाग्य की बात – सांसद हेमा मालिनी

UP Election 2022: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो हमारे लिए हिम्मत और सौभाग्य की बात होगी।

2 min read
Google source verification
mathura_hema_1.jpg

UP Election 2022: सांसद हेमा मालिनी आठ दिवसीय दौरे पर आज कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचीं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आठ करोड़ की लागत से बने विद्युत स्वचालित सीढ़ी और टॉयलेट व वेटिंग रूम का लोकार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर आठ करोड़ की लागत से बने वेटिंग हॉल, स्वचालित सीढ़ी, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया है।

यह भी पढ़ें : नारी निकेतन में एक पखवाड़े के अंदर हुई 4 महिलाओं की मौत के बाद हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

सीएम योगी अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो सौभाग्य की बात होगी- हेमा

सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो हमारे लिए हिम्मत और सौभाग्य की बात होगी। बता दें कि इससे पहले राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा था कि भगवान कृष्ण ने उन्हें कहा है कि सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ें। इसके अलाव मथुरा के साधु-संत भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा से चुनाव लड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : UPSESSB Principal Result Declared: प्रधानाचार्य भर्ती का रिजल्ट जारी, 10 साल से परिणाम का इंतजार कर रहे थे अभ्यर्थी

पीएम मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही पर जताई नाराजगी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत में पंजाब में मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री का सवाल है। बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर पीएम मोदी के काफिले किसान प्रदर्शनकारी आ गए थे, जिसकी वजह से करीब 15 मिनट तक काफिला फंसा रहा, हालांकि प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं।