26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala Election Results 2021: बीजेपी के सीएम कैंडीडेट और मेट्रो मैन ई श्रीधरन पलक्कड़ से हार गए चुनाव

Kerala Election Results 2021: केरल के पलक्कड़ विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में कई चरणों तक बढ़त बनाने के बाद मेट्रो मैन और बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार ई श्रीधरन चुनाव हार गए। मेट्रो मैन को कांग्रेस के सीटिंग एमएलए शफी परामबिल से हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
metro man E Shridharan

Kerala Election Results 2021: कुल आठ चरणों में पांच राज्यों में संपन्न मतदान के बाद आज चुनावी नतीजे भी आ गए। केरल में सत्ताधारी पार्टी एलडीएफ गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है। लेकिन इस चुनाव में पलक्कड विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। ऐसा इसलिए कि बीजेपी ने सियासी ट्रंप कार्ड खेलते हुए मेट्रो मैन के नाम से देशभर में लोकप्रिय ई श्रीधरन को ने केवल उम्मीदवार बनाया था बल्कि उन्हें सीएम पद का चेहरा भी घोषित किया था। इसके बावजूद मेट्रोमैन सहित बीजेपी के कई चर्चित सियासी चेहरे भी चुनाव हार गए और इस पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई।

Read More : Kerala Election Results 2021 Live Updates: सीएम पी विजयन धर्मदोम से जीते चुनाव, निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 50,123 मतों से हराया

यानि केरल में बीजेपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई। पलक्कड सीट से मेट्रो मैन ई श्रीधरन, कोन्नि और मंजेश्वरम सीट से बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, त्रिशूर से अभिनेता सुरेश गोपी और नेमोम सीट कुम्मानम राजशेखरम को चुनाव हार झेलनी पड़ी है। इन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने शुरुआती बढ़त हासिल की थी। इन्हीं सीटों पर बीजेपी को जीत की उम्मीद भी थी। लेकिन केरल में एक भी सीट बीजेपी के जीत नहीं पाई। जबकि 2016 के विधानसभा चुनावों में नेमोम से बीजेपी प्रत्याशी कुम्मानम राजशेखरन ने जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ बीजेपी प्रत्याशी पहली बार केरल विधानसभा तक पहुंचे थे।

कांग्रेस प्रत्याशी शफी से मिली हार

खास बात यह है कि पलक्कड़ सीट के शुरुआती रुझानों में ई श्रीधरन दो बार के विधायक शफी परामबिल से आगे चल रहे थे लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार शफी परमबिल श्रीधरन को 3859 वोट से चुनावी मात देकर एक बार फिर यह सीट जीतने में सफल रहे। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद ई श्रीधरन ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे।

Read More: Kerala Election Results 2021: पी विजयन के इस भरोसे ने 2 साल में बदल दिया 40 साल का इतिहास

सीएम विजयन की भविष्यवाणी हुई सच

केरल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने 2016 के विधानसभा चुनावों में केरल में एक सीट जीती थी, इस बार वह अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी। उनकी ये भविष्यवाणी आज सच साबित हुई।

इस बात के लिए जाने जाते हैं श्रीधरन

ई श्रीधरन ने देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो का जाल बिछाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ही कोलकाता मेट्रो को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। देश के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया था। मेट्रो विकास में अहम योगदान देने की वजह से वो मेट्रो मैन के नाम से भी लोकप्रिय हैं।

Read Metro: Kerala Assembly Election Results 2021: नतीजों के बाद कांग्रेसी नेता क्यों हैं निराश?