
सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के एक स्कूल में पकड़ी स्मार्ट फोन व टैबलेट की खेप
वाराणसी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के एक सरकारी स्कूल परिसर से स्मार्ट फोन व टैबलेट की खेप पकड़ी है। आरोप है कि ये स्मार्ट फोन व टैबलेट छात्रों के बीच वितरित किया जाना था, वो भी UP Assembly Elections 2022 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान। हालांकि विद्यालय प्रशासन का कहना है कि ये टैबलेट व स्मार्ट फोन अभी वितरित नहीं किया जाना था। उन्होने कहा कि विद्यालय के छात्रों को दिया जाना है, माल आ गया था तो उसकी उठान को गया था, सो विद्यालय में लाया गया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ सहित अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये टैबलेट व स्मार्ट फोन छात्रो को वितरित किया जाना था। यही वजह है कि इसे गुपचुप तरीके से विद्यालय की बस से परिसर में ला कर रखा गया। ऐेसे में जैसे ही इसकी जानकारी मिली पार्टीजन विद्यालय परिसर में पहुंचे और वहां का दृश्य देख कर अवाक रह गे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो जैसे ही स्कूल में पहुंचे और टैबलेट व स्मार्ट फोन की खेप के बारे में जानकारी मांगी तो विद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। वो किसी सवाल का ठीक से जवाब तक नहीं दे पा रहे थे। इसी बीच जानकारी मिलते ही मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार गोंड भी मौके पर पहुंच गए।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्कड़ ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के बावजूद जे पी मेहता इंटर कॉलेज में खुलेआम स्मार्टफोन व टैबलेट बाटी जा रही थी। इसकी इसकी भनक लगते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पार्टी के नेता मौके पर पहुंच गए। वहां पहुचने पर पाया गया कि बाकायदा जिले के प्राइवेट कालेजों से लोगों को बुलाकर उन्हें स्मार्टफोन व टैबलेट दिया जा रहा था। पार्टी नेताओं ने जब पूछा कि यह किसकी अनुमति से बट रहा है तो कोई कुछ भी नही बता पाया और हाल बंद करके भाग खड़े हुए।
इसके बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने घटना की जानकारी कलेक्टर वाराणसी को दी। हालांकि कलेक्टर ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की और मामले की जांच का भरोसा दिया। लक्कड़ का आरोप है कि सत्ता पक्ष की ओर से वाराणसी में लगातार आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
Published on:
15 Feb 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
