2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : नवाब काजिम अली हैं दूसरे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी, जानिए कितने अरब हैं खजाने में

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी रामपुर के नवाब खानदान के नवाब काजिम अली खान (Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नवेद मियां हैं, जिनकी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये है। नवेद मियां इस बार रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जो सपा के कद्दावर सांसद आजम खान (Azam Khan) के सामने चुनाव मैदान में हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Feb 12, 2022

up-election-2022-2nd-phase-richest-candidate-nawab-kazim-ali-khan.jpg

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत दूसरे फेज में 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी के 55 जिलों में मतदान किया जाएगा। नामांकन के साथ निर्वाचन आयोग ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। चुनाव प्रचार भी थम गया है। बता दें कि दूसरे फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी रामपुर के नवाब खानदान के नवाब काजिम अली खान (Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नवेद मियां हैं, जिनकी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये है। नवेद मियां इस बार रामपुर विधानसभा (Rampur Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जो सपा के कद्दावर सांसद आजम खान (Azam Khan) के सामने चुनाव मैदान में हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर बदायूं से सपा प्रत्याशी सुप्रिया एरन है, जो 157 करोड़ की मालकिन हैं। जबकि सबसे गरीब शाहजहांपुर सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार हैं, जिनके पास महज 6,700 रुपये की संपत्ति है।

बता दे कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण में वेस्ट यूपी के 9 जिलों रामपुर, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर और सहारनपुर की 55 विधानसभा सीटों पर वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को मतदान होगा। मतदान से पहले द उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव में 586 में से 584 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का आकलन किया गया है। एडीआर के अनुसार, रामपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां के पास कुल 296 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस हिसाब से वह दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: 52 प्रत्याशियों की किस्मत 3383 ईवीएम में कैद, कड़ी सुरक्षा के साथ 53 CCTV कैमरे की नजर

दूसरे नंबर पर सपा की सुप्रिया तो तीसरे पर भाजपा के देवेंद्र

वहीं, नवेद मियां के बाद बरेली कैंट विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी सुप्रिया एरन के पास कुल 157 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि नौगवां सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल के पास कुल 140 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वह इस चरण में तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं, शाहजहांपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार के पास महज 6700 रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार, नेहटौर सीट से आप उम्मीदवार विशाल कुमार के पास साढ़े 13 रुपये तो सहारनपुर नगर सीट प्रत्याशी उस्मान के पास 15 हजार रुपये की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: बनारस कांग्रेस का टिकट बंटवारा विवाद हाईकमान के पाले में

सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी भाजपा के

इसी तरह प्रमुख पार्टियों की बात की जाए तो भाजपा के 53 प्रत्याशियों में से 52, सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 प्रत्याशियों में से 46, रालोद के 3 प्रत्याशियों में से 2, कांग्रेस के 54 में से 31 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 प्रत्याशी करोड़पति हैं।