10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन जरूरी, बीएसपी सही विकल्प : मायावती

UP Election 2022 बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, मतदान में सभी बढ़-चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मुकाबला है। 2.16 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 97 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बसपा सुप्रीमो मायावती

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण पर मायावती की अपील

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए 16 ज़िलों में वोटिंग हो रही है। 59 विधानसभा सीटों के लिए 627 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सभी बड़े नेता मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए कहाकि, यूपी के 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़-चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें। साथ ही विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म और अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी है।

बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प

भाजपा पर निशाना और मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने ट्विट में लिखा कि, यूपी के ख़ासकर ग़रीबों को और ग़रीब बनाने वाली इनकी ग़लत नीतियों पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, दांव पर 627 उम्मीदवारों की किस्मत

रोज़गार उपलब्ध नहीं करा पाना भाजपा की बड़ी विफलता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोज़गार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोज़गार थे वे भी अधिकांश छिन गए हैं। सबसे पहले रोजी-रोटी की ज़िम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी मांग है।

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान से पहले पूर्वांचल में गैंगवार