गोरखपुर सदर सीट पर करीब 4.50 लाख वोटर हैं। जिनमे सबसे अधिक 95 हजार कायस्थ हैं। यहां 55 हजार ब्राह्मण, 50 हजार मुस्लिम, 25 हजार क्षत्रिय, 45 हजार वैश्य, 25 हजार निषाद, 25 हजार यादव और 20 हजार दलित हैं। इसके अलावा पंजाबी, सिंधी, बंगाली और सैनी कुल मिलाकर करीब 30 हजार वोटर हैं।
यूपी में बीजेपी बनी पहली पसंद, विधान सभा चुनाव में मिल सकती हैं 245-267 सीट: सर्वे
मुलायम ने अपने गुरु से ली थी सीट - करहल विधानसभा क्षेत्र को समाजवादियों का गढ़ माना जाता है- करहल मुलायम के राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह की सीट थी
- 2002 से लगातार चार बार करहल में सपा का कब्जा रहा
- मैनपुरी ने मुलायम परिवार के बच्चों को दी राजनीति पहचान
- अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो भर्ती विधान की 10 अहम बातें
गोरखपुर सदर से सीएम योगी की चुनौती - गोरखपुर, योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट रही है- योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेगें
- योगी के गुरु विधायक चुने गये थे यहीं से
- जातीय समीकरण काम नहीं आता
- जहां गोरखनाथ मंदिर वोट भी वहीं पड़ेगा
- गोरखपुर सदर सीट पर करीब 4.50 लाख वोटर।
