बस्तर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुंडागांव बीएलओ मदनलाल नाग कहते हैं, “मैं मतदाता पर्ची वितरित कर रहा हूं। पिछले रविवार से, मैंने इसे 638 में से 512 मतदाताओं को वितरित किया है। इस बार, ग्रामीण पिछले 10-15 की तुलना में अधिक जागरूक हो गए हैं।” साल. ये भी पूछ रहे हैं कि लोकसभा का चुनाव है या विधानसभा का…इनमें काफी उत्साह है और बार-बार पूछ रहे हैं कि कब और किस तारीख को वोट करना है…पहले लोग वोट देने से कतराते थे क्योंकि यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र था… अब स्थिति अच्छी है और लोग खुद ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने आ रहे हैं… हमें भी यह सोचकर अच्छा लग रहा है कि वे लोग हमारे पास अपना नाम जुड़वाने आ रहे हैं मतदाता सूची में जोड़ा गया। पहली बार, 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी पुरुष और महिलाएं जो मतदान करने के पात्र हैं, उन्होंने आकर सूची में अपना नाम जोड़ा है और पहली बार मतदान करेंगे।”