31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार फीचर्स के साथ Citroën की पहली इलेक्ट्रिक कार ë-C3 हुई भारत में पेश, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Citroën ë-C3: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए अब सिट्रोएन भी इस ट्रेंड में शामिल हो रही है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ई-सी3 को भारत में लॉन्च से पहले पेश कर दिया है। कंपनी की इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification
citroen_ec3.jpg

Citroën ë-C3

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनियाभर में लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत (India) में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इस बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड किसी से छिपी नहीं है। पिछले साल यानि की 2022 में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में यह ट्रेंड और भी तेज़ी से बढ़ेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए फ्रांस (France) की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroën) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroën ë-C3 को भारत में पेश कर दिया है।

'WATT a car'

पिछले कुछ समय से चल रही चर्चाओं के बाद सिट्रोएन इंडिया (Citroën India) ने अपनी इस नई और देश में पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर ही दिया। अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर कंपनी ने इसे शेयर करते हुए 'वॉट ए कार' (WATT a car) लिखा।


यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी Mahindra Scorpio, देश की ड्यूटी के लिए जल्द होगी 1470 यूनिट्स डिलीवर

जल्द हो सकती है लॉन्च

कंपनी ने अब तक Citroën ë-C3 की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी है।

इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

सिट्रोएन इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroën ë-C3 की भारत में बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- 9 एयरबैग्स और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BMW X7 Facelift, परफॉर्मेंस है दमदार और कीमत इतनी..

मिलेंगे शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Citroën ë-C3 में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 35 कनेक्टेड कार फीचर्स, अडजस्टेबल सीट्स, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ABS, EBD और दूसरे कई फीचर्स शामिल हैं।


डिज़ाइन

कंपनी ने अपनी ë-C3 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बिलकुल C3 की तरह ही रखा है। अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सिट्रोएन ने ऐनोडाइज़्ड ऑरेंज और ऐनोडाइज़्ड ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया है।

पावरट्रेन

सिट्रोएन की इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 57 bhp पावर और 143 Nm टॉर्क मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.8 सेकंड्स में पकड़ लेगी। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

यह भी पढ़ें- FASTag के बारे में ध्यान रखें यह ज़रूरी बात, नहीं तो बाद में हो सकती हैं परेशानी