30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cheapest Electric Cars: कम खर्च में घर लाएं सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारें, 452Km की रेंज और मिनटों में होगी चार्ज

MG ZS EV दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। ZS EV को 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस किया गया है, वहीं कंपनी का दावा है, इसकी अपडेटेड बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 419km की रेंज देने में सक्षम है।

3 min read
Google source verification
electric_car-_amp.jpg

Cheapest Electric Cars

इलेक्ट्रिक वाहनों ने बहुत ही कम समय में भारत में एक लंबा सफर तय किया है, और इस दिशा में लगातार अग्रसर कंपनियां एक के बाद एक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। वहीं सरकार द्वारा ईवी पर दी जानें वाली सब्सिडी भी लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। अगर आप भी पेट्रोल और डीजल से छुटकारा पाकर ईवी को अपनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए देश में मौजूद सस्ती और बेस्ट ड्रादविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की सूची:


Tata Tigor Electric Car


हमारी सूची की पहली कार देश की सबसे किफायती टिगोर इलेक्ट्रिक कार है, Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक के बीच तय की गई है। यह कार तीन ट्रिम्स XE, XM और XZ+ में उपलब्ध है। Tigor EV में Tata Nexon EV की Ziptron EV तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक 26kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे स्टैंडर्ड वॉल चार्जर का उपयोग करके 8.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, और फास्ट चार्जर का उपयोग करके 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। टाटा टिगोर ईवी की रेंज की बात करें तो एआरएआई के अनुसार यह कार 306 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

Tata Nexon Electric Car

इस सूची की दूसरी कार देश की साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन ईवी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 14.24 लाख रुपये से 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। Tata Nexon EV तीन ट्रिम्स: XM, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने ज़िपट्रॉन ईवी पावरट्रेन तकनीक का उपयोग किया है, जिसमें 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है,


ये भी पढ़ें : Yezdi की भारत में धूम मचाने की तैयारी, शुरू की नई बाइक्स की डिलीवरी

Nexon EV की ड्राइविंग रेंज 312km है। इस ईवी को 0-80 प्रतिशत तक महज 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक होम वॉल बॉक्स चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में आठ घंटे का समय लेता है।


MG ZS Electric car


इस सूची की तीसरी कार एमजी जेडएस है, जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये से 24.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। MG ZS EV दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। ZS EV को 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस किया गया है, वहीं कंपनी का दावा है, कि इसकी अपडेटेड बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 419km की रेंज देने में सक्षम है।


ये भी पढ़ें : अगर सोच रहे है सैकेंड हैंड Wagon-R खरीदने की, तो इन बातों का रखें ज़रूर ध्यान

MG ZS को 7.4kW चार्जर (आपके घर या ऑफिस में इंस्टॉल किया जा सकता है) से छह से आठ घंटे में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। वहीं रेगुलर 15A पावर सॉकेट से फुल चार्ज होने में करीब 18-19 घंटे का समय लगता है। बता दें, MG ने अपने कुछ डीलरशिप पर 50kW DC फास्ट चार्जर भी लगाए हैं। ये 50 मिनट से भी कम समय में इस कार को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

Hyundai Kona

Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.77 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को 39.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश करती है। कोना इलेक्ट्रिक 452 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, और केवल 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। हुंडई कोना को 50kW के फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं होम इंस्टॉलेशन 7.2kW AC वॉल-बॉक्स चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है।