1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलेंडर लॉन्च इवेंट में आलिया भट्ट ने सबके सामने खोली पति रणबीर की पोल, किया शाकिंग खुलासा

Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor's Secret : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बुधवार शाम मुंबई में हुए कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। जहां इस कपल ने मीडिया संग खूब सारी बातें की। इस बीच आलिया ने पति रणबीर से जुड़ा एक राज मीडिया के सामने खोला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 19, 2023

alia_bhatt_revealed_that_ranbir_kapoor_is_hidden_photographer_at_the_calendar_launch_event.jpg

Alia Bhatt revealed that Ranbir Kapoor is hidden photographer at the calendar launch event

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की जब से शादी हुई है, उसके बाद से ही कपल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। पिछले साल ही दोनों ने शादी की। उसके बाद एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने। दोनों ने बेटी को राहा कपूर नाम दिया है। हाल ही में यह कपल मुंबई के एक कैलेंडर लॉन्च इवेंट में शामिल हुआ। जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मौके पर आलिया ने पति रणबीर से जुड़ी कई बातें मीडिया से शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक्टर से जुड़े एक सीक्रेट राज का खुलासा भी किया।

कैलेंडर लॉन्च इवेंट के दौरान आलिया-रणबीर ने मीडिया के साथ कई सारी बातों को खुलकर शेयर किया। उन्होंने मीडिया के हर सवाल का भी जवाब दिया। इस बीच आलिया ने रणबीर से जुड़ा एक टॉप सीक्रेट भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि रणबीर कपूर एक बेहद शानदार फोटोग्राफर हैं और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में उनके जैसा शानदार फोटोग्राफर नहीं देखा है।

यह भी पढ़े - बेशर्म रंग गाने को लेकर हुए बवाल पर शाहरुख खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ दीपिका ही...

आलिया भट्ट ने बताया है कि 'छुपा रुस्तम बहुत अच्छे फोटोग्राफर यहां हैं.. इंस्टाग्राम पर हैं नहीं ये, लेकिन मेरी जिंदगी में रणबीर जैसा कोई भी अच्छी फोटोग्राफर नहीं हैं। इस कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी रणबीर के इस हिडेन टैलेंट को जानने के बाद शॉक्ड हैं।

बता दें कि इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने भी मीडिया से कई सारी बातें की। उन्होंने यह भी बताया कि एक समय ऐसा था जब उनका मीडिया और पैपराजी के साथ छत्तीस का आंकड़ा था। एक्टर ने बताया कि 'उस टाइम कुछ अक्ल नहीं थी.. लगता था कि ये लोग मेरे दुश्मन है, और मैं जो कुछ कर रहा हूं यह लोग मुझे एक्सपोज कर रहे हैं, लेकिन से अभी मैं बड़ा हुआ हूं उम्र हुई है तो समझ में आया है कि जैसे मेरा काम है एक्टिंग वैसे आपका काम है फोटो लेना है।'

यह भी पढ़े - आलिया-रणबीर ने पहली बार दिखाई बेबी राहा की झलक, बेटी को लेकर आउटिंग पर निकले दोनों