
Amir Khan Trolled : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Amir Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वे काजोल की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) की स्क्रिनिंग में पहुंचे थे। जहां उनके लुक को देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे। लेकिन ये बात भी उतनी ही सही है कि रील लाइफ से जुड़े आमिर के हर लुक को दर्शकों ने पसंद किया है। वे हमेशा ही अपनी हर फिल्म में लुक्स के साथ एक्समेरिमेंट करते रहे हैं। लेकिन इस बार उनके रियल लाइफ लुक ने लोगों को दंग कर दिया है। आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी एक्स वाइफ किरण राव (kiran Rao) के साथ कलश पूजा करते दिख रहे हैं। आमिर की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि आमिर खान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि वे आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिस में कलश पूजा कर रहे हैं। इसके बाद वह आरती भी कर रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उनके साथ एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ इस पूजा में दिख रही है। इन तस्वीरों को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्देशक अद्वैत चंदन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस बीच किरण राव के साथ ऑफिस में पूजा करने की तस्वीरों में जिस बात ने यूजर्स का ध्यान खींचा, वह था आमिर का नया लुक। इन तस्वीरों में आमिर खान की दाढ़ी, बाल और मूंछ सफेद नजर आ रही है। उन्होंने सिर टोपी पहनी है और गले में गमछा लिया। आमिर के इस लुक पर कई कमेंट मेजदार कमेंट किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने नाम नहीं पढ़ा और उन्हें लगा कि यह शक्ति कपूर की तस्वीर है। वहीं, एक अन्य यूजर ने उनकी तुलना साउथ एक्टर जगपति बाबू से की। उन्होंने लिखा कि आमिर बिलकुल साउथ एक्टर जगपति बाबू जैसे लग रहे हैं।
गौरतलब है कि आमिर और किरण ने पिछले साल अपनी 15 साल की शादी खत्म कर ली थी और अलग हो गए थे। लेकिन दोनों अब भी अपने बेटे आजाद को साथ में बड़ा कर रहे हैं। पार्टियों, एयरपोर्ट वगैरह पर अक्सर साथ दिख जाते हैं। वहीं आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप हो जाने के बाद एक्टर ने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। अब वो एक-डेढ़ साल बाद एक्टिंग में लौटेंगे। हालांकि इस बीच बतौर प्रोड्यूसर वो पूरी तरह एक्टिव रहेंगे।
Published on:
09 Dec 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
