30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama Spoiler : पाखी का घमंड होगा चकनाचूर, अनुपमा के पैरों में गिरकर मांगेगी रहम की भीख

Anupama 16th November 2022 Written Episode Update : टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सभी घर वालों से पूछेगी कि पाखी की जिम्मेदारी कौन लेगा, जिसपर सभी घरवाले अपने हाथ खड़े कर देंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 16, 2022

anupama_16th_november_2022_written_episode_update_anupama_reveal_about_pakhi_misdeeds.png

Anupama 16th November 2022 Written Episode Update : रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल इन दिनों टीआरपी (TRP) की लिस्ट में झंडे गाढ़ ही रहा है, सुर्खियों में भी बना हुआ है। मेकर्स भी रोज नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और अधिक बढ़ती जा रही है। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उर्फ अनुपमा पाखी की बदतमीजियों से तंग आ जाती है और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। इतना ही नहीं, उसकी शादी से जुड़े सारे फंक्शन भी कैंसिल कर देती है। लेकिन शो में अभी और भी ट्विस्ट आने वाले हैं। जिसे देखकर फैंस को भी काफी मजा आएगा।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ने पाखी की शादी के सभी फंक्शन को कैंसिल कर दिया है। जिससे तिलमिला कर पाखी गुस्सा तो करती है, लेकिन अपने इमोशन्स को कंट्रोल कर के अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाती है। वहीं अनुपमा गुस्से में कमरे से बाहर आने लगती है। पाखी उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन अनुपमा नहीं मानती। अनुपमा संगीत को रोकती है। जिसके बाद सभी घर वाले शॉक्ड हो जाते हैं।

यह भी पढ़े - जोरदार थप्पड़ लगाकर पाखी के होश ठिकाने लगाएगी अनुपमा, बेटी-दामाद को करेगी बेघर

अनुपमा का रौद्र रूप देखकर पाखी वनराज के गले लगकर घड़ियाली आंसू बहाने लगती है। इसके बाद अनुज सभी मेहमानों को फंक्शन से जाने का निवेदन करता है। उधर, जब वनराज अनुपमा से पूछता है कि हुआ क्या तो अनुपमा पाखी की सारी करतूत को घर वालों के सामने उजागर कर देती है। वह बताती है कि पाखी ने 60 लाख के गहने खरीदे हैं। अनुपमा कहती है कि इसने अपनी मां पर इल्जाम लगाया कि कैसे उसने अमीर आदमी से शादी की और एक रात में ही कपाड़िया मेंशन की मालकिन बन गई।

अनुपमा का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह पाखी से अपने पति के साथ कपाड़िया हाउस से जाने के लिए कहती है। लेकिन पाखी गुस्से में सामान फेंकती है और कहती है कि वह नहीं जाएगी। वह अनुपमा के पैरों में गिरकर उसे मनाने की कोशिश करेगी। लेकिन अनुपमा उसके रवैये को देखते हुए पूरे परिवार से सवाल करती है, "आप में से कोई इसकी जिम्मेदारी लेगा?" जिसके बाद बा उसे अपने पति के साथ रहने की सलाह देती है, जबकि डॉली उसे साथ ले जाने से मना कर देती है। देखना दिलचस्प होगा कि अब पाखी और अधिक घर से बेघर होंगे या शो में कोई नया ट्विस्ट आएगा।

यह भी पढ़े - पाखी की शादी से पहले वनराज छोड़ेगा शाह हाउस, संगीत फंक्शन में मचेगा बवाल