
Anupama 3rd November 2022 Written Episode Update
Anupama : टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। यही कारण है कि शो की टीआरपी भी फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक तरफ जहां आप सभी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा में देखा कि पाखी और अधिक की शादी से शाह फैमिली और कपाड़िया फैमिली को बड़ा झटका लगा है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दुख अनुपमा को हो रहा है। जिस तरह से बरखा ने पाखी को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये शादी छह महीने भी नहीं चल पाएगी। इस बात ने अनुपमा की उलझन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। साथ ही वह इस डर से परेशान हे कि पाखी गृहस्थी की जिम्मेदारी अभी नहीं उठा पाएगी। लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में अभी ट्विस्ट और टर्न्स और ज्यादा आने वाले हैं।
पाखी की चिंता में रोएगी अनुपमा
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अपनी बेटी पाखी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है। वह उसकी चिंता में सिसक-सिसकर रोती है। इस बीच वहां अनुज आ जाता है। वह अनुपमा को दिलासा देता है। अनुपमा, अनुज से कहती है कि पाखी ने शादी कर ली है, लेकिन शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वह अनुज से अधिक को लेकर भी कई सवाल करती है, क्योंकि उसे बरखा की कही हुई बातें याद आती हैं।
अधिक और पाखी करेंगे सेलिब्रेशन
अनुपमा अनुज से कहती है कि उसने पाखी और अनुज की जिम्मेदारी ले ली है, लेकिन क्या अधिक पर भरोसा किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ अधिक पाखी का अपने कमरे में गृह प्रवेश कराता है। दोनों अपनी शादी को सेलिब्रेट करते हैं। पाखी, अधिक से कहती है कि उसने भागकर शादी कर के गलत किया है लेकिन उसे इस बात का जरा भी मलाल नहीं है।
अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगी पाखी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अनुपमा से माफी मांगती है लेकिन अनुपमा उसे माफ करने के लिए तैयार नहीं होती है, और न ही उससे बात करना चाहती है। इसके बाद पाखी, अनुपमा से गिड़गिड़ाना शुरू कर देती है। पाखी को इस कदर रोता हुआ देखकर अनुपमा का भी दिल पसीज जाता है। वह पाखी को गले से लगा लेती है। उधर, बरखा इस बात से बेहद नाराज है कि उसके भाई ने बिना बताए पाखी से शादी कर ली है। उसे पता है कि अधिक सिर्फ पाखी को अपने फायदे के लिए यूज कर रहा है।
बरखा के सामने आएगा अधिक का सच
बरखा, अधिक से सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। वह अधिक से पूछेगी कि मैं तेरी रग-रग से वाकिफ हूं और मुझे मालूम है कि तूने पाखी से शादी उसका फायदा उठाने के लिए की है। वहीं अधिक परेशान होकर सच उगल देगा और कहेगा कि हां, मैंने उसका फायदा उठाने के लिए ही उससे शादी की है। अधिक का ये कन्फेशन बरखा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में अधिक, पाखी को धोखा देगा या वाकई इस शादी को निभाएगा।
यह भी पढ़े - आपको मिल सकता है 'अनुपमा' की शादी का लहंगा
Updated on:
03 Nov 2022 12:41 pm
Published on:
03 Nov 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
