Apoorva Mukhija: रिबेल किड अपूर्वा मखीजा इस रियलिटी टीवी शो द ट्रेटर्स में नजर आ रही हैं, लेकिन कुछ समय पहले वह रिबेल किड नाइक अपूर्वा मखीजा के साथ शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में नजर आई थीं और इस एपिसोड को लेकर काफी विवाद हुआ था। अपूर्वा को सोशल मीडिया पर काफी गालियां दी गईं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। उन्हें फिर से धमकियां भी मिलीं।
अपूर्वा ने अपने एक इंटरव्यू में उस समय के बारे में बताया और कहा कि उनकी सोसायटी के लोग वहां एतराज में रहते थे और उनके मकान मालिक ने उनसे घर खाली करने को कहा था। उन्होंने कहा - क्योंकि पुलिस मेरे घर पर नोटिस लेकर आई थी, इसलिए हाउस फर्म ने शिकायत की कि बिल्डिंग में पुलिस का आना गलत है, इसलिए हम कुंवारे लोगों को घर नहीं देते, इसलिए हम अकेली महिलाओं को घर किराए पर नहीं देते। तो किसी तरह, मैं अकेली उस बिल्डिंग से नारीवादियों को बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार थी। मकान मालिक ने मुझे जाने के लिए कहा। मैं उस घर में सिर्फ एक साल तक रही।
अप्रैल के महीने में अपूर्वा मुखीजा ने एक वीडियो पर अपने कहा कि वह अपना घर खाली कर रही हैं, जिसे उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों के दौरान छोड़ना पड़ा था। अब उन्होंने इसका कारण बताया है। हांलाकि अपूर्वा के अलावा इस शो में कई सेलेब्रिटीज भी नजर आ रहे हैं। यह शो स्टूडियो प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जा रहा है। इस शो के दौरान अपूर्वा और निक्की जावेद के बीच तनाव बढ़ गया है, जिस कारण दोनों सुर्खियों में बनी हुई हैं
Updated on:
19 Jun 2025 10:11 am
Published on:
19 Jun 2025 10:09 am