13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज के दूसरे दिन तूफान से सुनामी बनी पठान, गांधी गोडसे एक युद्ध का रहा ऐसा हाल

Pathaan-Gandhi Godse ek Yudh BO Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी धांसू कलेक्शन किया है। वहीं राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 27, 2023

box_office_collection_shahrukh_khan_deepika_padukone_pathaan_and_rajkumar_santoshi_film_gandhi_godse_ek_yudh.jpg

Pathaan and Gandhi Godse ek Yudh BO Collection

Box Office Report : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उसके बाद से ही फिल्म धमाल पर धमाल करती जा रही है। दर्शकों में जितना क्रेज पठान की एडवांस बुकिंग के दौरान देखने को मिला था, उससे ज्यादा दर्शक अब फिल्म पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक हर कोई शाहरुख की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि फिल्म तूफान से सुनामी बन चुकी है। जिसने महज दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा 26 जनवरी यानी कल राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) ने भी दस्तक दे दी है। तो आइए जानते हैं कि रिपब्लिक डे पर किसे कितना फायदा मिला।

पठान की बात करें तो उसने रिलीज के पहले ही दिन बता दिया था कि यह फिल्म अब आसमान छूकर ही दम लेगी। इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही पठान ने पहले दिन भारत में कुल 57 करोड़ का कलेक्शन करके हिन्दी सिनेमा में इतिहास रच दिया। इस रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ने केजीएफ 2 और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं बायकॉट गैंग को ठेंगा दिखाने वाली इस स्पाइ यूनिवर्स फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है।

यह भी पढ़े - पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात

रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को पठान ने धांसू कलेक्शन किया है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 68 से 72 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके अलावा विदेश में फिल्म ने 49 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंचती है 125 से 129 करोड़ के बीच। ऐसा करने वाली पठान पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। पठान की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। इसके अलावा वीकेंड खत्म होने तक ये 400 करोड़ में एंट्री ले सकती है।

वहीं डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse ek Yudh) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी थी। धीमी शुरुआत के साथ ही लेकिन फिल्म के आगे जाने के काफी आसार हैं।

यह भी पढ़े - पठान की दहाड़ से हिल गया बॉक्स आफिस, केजीएफ को पछाड़ बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर