Kajol's: बॉलीवुड के स्टार कपल कहे जाने वाले एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इसी बीच एक और स्टार किड यानी अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि न्यासा देवगन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर एक्ट्रेस काजोल ने बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में काजोल ने फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया जहां उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह भी दूसरे पैरेंट्स की तरह अपनी बेटी को फिल्मों में लाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेगी। उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी बॉलीवुड या एक्टिंग की दुनिया में बिल्कुल भी कदम नहीं रखने वाली है। मैं अपने परिवार के सभी बच्चों से प्यार करती हूं और मैं चाहती हूं कि वे वही करें जिससे उन्हें खुशी मिले और जिसमें उन्हें लगे कि वे सफल होंगे।'
बता दें कि काजोल अपकमिंग फिल्म 'शैतान' ब्रह्मांड की अगली कड़ी है और ये दिखाती है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए सारी हदें तक पार कर जाती है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म 27 जून, 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज होने वाली है।
Published on:
20 Jun 2025 11:12 am