5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण कुंद्रा संग माता की चौकी में पहुंची तेजस्वी प्रकाश, लाल चुनरी ओढे कपल की तस्वीरें हुईं वायरल

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash : टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने हाल ही में माता की चौकी रखी, जिसमें कई टीवी सितारे पहुंचे। इस बीच तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 08, 2023

karan_kundrra_and_tejasswi_prakash_spotted_at_mata_ki_chowki_latest_pictures_viral.png

karan kundrra and tejasswi prakash spotted at mata ki chowki

टीवी इंडस्ट्री के लव बर्ड्स करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपनी लवलाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहें कोई फंक्शन हो या ओकेजन अक्सर ही दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। इस बीच दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में करण और तेजस्वी को माता की चैकी में देखा गया। दरअसल, एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के घर पर ये माता की चौकी हुई थी, जहां तेजस्वी प्रकाश अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ पहुंची थीं। वहीं #tejran फैंस इस वीडियो को देखकर कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने हाल ही में अपने घर पर माता की चौकी रखी थी। इस दौरान उनके घर कई टीवी स्टार्स माता के दर्शन करने के लिए उनके घर पर पहुंचे। वहीं इस मौके पर तेजस्वी और करण कुंद्रा (Karan-Tejasswi) भी पहुंचे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजस्वी माथे पर तिलक लगाए और माता की चुनरी ओढ़कर सुधा चंद्रन के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। जबकि करण सिर पर माता की चुनरी बांधे मुस्कुराते हुए खड़े हैं।

यह भी पढ़े - जावेद अख्तर संग पोज देती दिखीं उर्फी जावेद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- फाइनली दादाजी मिल गए...

तेजस्वी और करण के अलावा नागिन एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) भी पीले रंग का सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बिल्कुल न्यूली वेडेड कपल की तरह लग रहे थे। यही वजह है कि फैंस इन दोनों को जल्दी ही शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए भी उतावले होने लगे हैं। कपल की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। दोनों सितारे इन तस्वीरों में काफी प्यारे लग रहे हैं।

दोनों को साथ में देखकर फैंस भी उनपर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, करण मैं आपके लिए बेहद खुश हूं तो दूसरे ने लिखा, करण कुंद्रा बेहद क्यूट लग रहे हैं। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, #tejran को किसी की नजर ना लगे, बस, बात खत्म, वे शादीशुदा हैं! पागल हो रहे हैं भैया। इसके अलावा फैंस को दोनों की ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है और वह हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - बायकॉट बॉलीवुड में कूदे सिंगर सोनू निगम, पठान पर दे दिया ऐसा रिएक्शन की SRK भी होंगे शॉक्ड!