
Malaika Arora talks about her Divorce
Moving in with Malaika : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (malaika arora) इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (moving in with malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ और लिए गए फैसलों को लेकर कई बार बेबाकी के साथ अपनी बात को दर्शकों के सामने रखा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। अब वह स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाती दिख रही हैं। स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान ही मलाइका ने मजाकियां अंदाज में अपने जिंदगी की परेशानियों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने घर के बाहर तलाकशुदा नेमप्लेट लगवाना चाहती हैं।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की एक नई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में मलाइका तलाक पर बिंदास होकर बोलती दिख रही हैं। दरअसल, आज के समय में लोग हमेशा ही तलाकशुदा महिलाओं को जज करते आए हैं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस मलाइका के साथ भी हुआ। जिसका जिक्र उन्होंने अपने शो में किया। मलाइका ने बताया कि 'मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मां हूं, एक बेटी हूं लेकिन दुनिया के लिए मैं तलाकशुदा हूं'। ये बोलते हुए ही मलाइका हंस पड़ती हैं। वे कहती हैं कि 'मैं आगे बढ़ चुकी हूं, मेरा एक्स आगे बढ़ चुका है, लेकिन आप लोग कब आगे बढ़ोगे।'
इसके बाद मलाइका अरोड़ा मजाकिया लहजे में ही हेटर्स की लताड़ लगाती हैं। वे कहती है कि 'अब समझाने वाले एक्ट्रेस की बात को समझ जाएंगे। ना समझने वालों के लिए हम क्या कहें।' इस कॉमेडी एपिसोड का क्लिप मलाइका ने अपने इंस्टा (Malaika Arora Instagram) पर शेयर किया है। एक्ट्रेस की इस वीडियो क्लिप को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मलाइका ने उन्हें और अर्जुन कपूर को ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि, मैं न सिर्फ उम्र में बड़ी हूं, बल्कि खुद से छोटे आदमी को डेट कर रही हूं। ये मेरी हिम्मत है पर मैं उनकी लाइफ खराब नहीं कर रही हूं।
Published on:
10 Dec 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
