scriptsalman khan attends tadap special screening, release on 3 december | जब Salman Khan ने सबके सामने पोस्टर को किया Kiss, इमोशनल हुआ ये Actor | Patrika News

जब Salman Khan ने सबके सामने पोस्टर को किया Kiss, इमोशनल हुआ ये Actor

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 07:31:12 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

आज फिल्म तड़प की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बड़े-बड़े सितारें मौजूद रहें। बता दें कि फिल्म में सुनीश शेट्टी के बेटे आहन शेट्टी लीड रोल में हैं, यह उनकी डेब्यू फिल्म है।

tadap.jpg
आज फिल्म तड़प की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बड़े-बड़े सितारें मौजूद रहें। बता दें कि फिल्म में सुनीश शेट्टी के बेटे आहन शेट्टी लीड रोल में हैं, यह उनकी डेब्यू फिल्म है। वहीं तारा सुतारिया उनके अपोजिट नजर आएंगी। ये तारा सुतारिया की तीसरी फिल्म है। उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से अपने करियर की शुरूआत की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.