जब Salman Khan ने सबके सामने पोस्टर को किया Kiss, इमोशनल हुआ ये Actor
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 07:31:12 pm
आज फिल्म तड़प की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बड़े-बड़े सितारें मौजूद रहें। बता दें कि फिल्म में सुनीश शेट्टी के बेटे आहन शेट्टी लीड रोल में हैं, यह उनकी डेब्यू फिल्म है।
आज फिल्म तड़प की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बड़े-बड़े सितारें मौजूद रहें। बता दें कि फिल्म में सुनीश शेट्टी के बेटे आहन शेट्टी लीड रोल में हैं, यह उनकी डेब्यू फिल्म है। वहीं तारा सुतारिया उनके अपोजिट नजर आएंगी। ये तारा सुतारिया की तीसरी फिल्म है। उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से अपने करियर की शुरूआत की थी।