1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक की अफवाह के बीच Sania-Shoaib ला रहे द मिर्जा मलिक शो, लोग बोले- सब नाटकबाजी थी

Sania Mirza Shoaib Malik New Show : सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरोंं के बीच कपल के नए शो 'द मिर्जा मलिक शो' को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। इस शो में दोनों साथ में दिखेंगे। जिसे जल्द ही Urduflix पर रिलीज किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 13, 2022

sania_mirza_shoaib_malik_new_show_the_mirza_malik_show_coming_amid_divorce_rumours.jpg

Sania Mirza Shoaib Malik new show the Mirza Malik show coming amid divorce rumours

Sania Mirza Shoaib Malik New Show : इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरोंं ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर दिया है और तलाक ले लिया है। हालांकि तलाक की इन अफवाहों पर कपल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद लोग सानिया और शोएब के तलाक की खबरों को सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने राहत की सांस भी ली है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें आई हैं, जिनमें बताया गया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने तलाक ले लिया है। वहीं पाकिस्तानी टीवी न्यूज ने भी इस बात की पुष्टि की थी। इस बीच सानिया मिर्जा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दे दी। दरअसल, अपने इस पोस्ट में सानिया ने दिल टूटने की तरफ इशारा किया था। लेकिन इन सब अंदेशाओं के बीच सानिया और शोएब के नए शो 'द मिर्जा मलिक शो' को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है।

बता दें कि UrduFlix नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट है। इस अकाउंट से 'द मिर्जा मलिक शो' का पोस्टर शेयर किया गया है। पोस्टर में सानिया और शोएब साथ नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'द मिर्जा मलिक शो' जल्द ही Urduflix पर रिलीज होने वाला है। अब ऐसे में फैंस सानिया और शोएब के तलाक की खबरों पर कुछ यकीन कर पाते इससे पहले ही दोनों के शो ने सोशल मीडिया पर दस्तक दे दी।

यह भी पढ़े - क्या इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण Sania Mirza और Shoaib Malik के रिश्ते में आई खटास?

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में शोएब ने 'द मिर्जा मलिक शो' की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने UrduFlix को टैग करते हुए बताया कि वो और सानिया मिर्जा UrduFlix पर 'द मिर्जा मलिक शो' लेकर आ रहे हैं। ऐसे में शो को लेकर जब अपडेट सामने आया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि कुछ यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'प्रैंक हो गया 1.5 बिलियन लोगों के साथ मजाक हो गया'। जबकि एक यूजर ने तलाक की खबरों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है।

यह भी पढ़े - Monalisa ने ब्लैक ब्रालेट और शॉर्ट्स पहन कैमरे के सामने दिखाई ऐसी अदाएं, देखने वालों के भी छूटे पसीने