12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही नहीं बॉलीवुड के किंग हैं शाहरुख खान, उनकी पठान ने एडवांस बुकिंग में ही रचा नया इतिहास

Pathaan Advance Booking : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि पठान की एडवांस बुकिंग काफी शानदार तरीके से चल रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 22, 2023

shah_rukh_khan_film_pathan_joins_kgf_2_and_brahmastra_club_in_advance_ticket_booking.jpg

Shah Rukh Khan film Pathan joins KGF 2 and Brahmastra club in advance ticket booking

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के रिलीज होने में बस तीन दिन बचे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है। आलम ये है कि पठान की एडवांस बुकिंग के टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। लोग फिल्म को देखने के लिए इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि धड़ाधड़ टिकटें खरीद रहे हैं। महज दो दिन में ही शाहरुख खान की फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें ऐसे ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता है। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई और उसने इतिहास रच दिया है। धड़ल्ले से हो रही एडवांस बुकिंग के चलते पठान दो बड़ी फिल्मों के कल्ब में शामिल हो गई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि पठान की एडवांस बुकिंग काफी शानदार तरीके से चल रही है। यही वजह है कि फिल्म दो बड़ी फिल्मों के कल्ब में एंट्री ले चुकी है। जिन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की थी।

यह भी पढ़े - पठान के साथ रिलीज होगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर

बता दें कि साउथ के सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज से पहले ही रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग मिली थी। फिल्म केजीएफ 2 ने एडवांस के तौर पर कोरोना महामारी के बाद नेशनल चेन में सबसे ज्यादा 5.15 लाख टिकटों की बुकिंग की थी। आंकड़ों की जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।

हालांकि हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो कोविड महामारी के बाद ए़डवांस बुकिंग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra) ने यह बाजी मारी थी। 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले ही नेशनल चेन में 3.02 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग की गई थी। जिसका फायदा साफ तौर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा गया था।

वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की तो भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चकी है। तब से लेकर अब तक शाहरुख की इस अपकमिंग फिल्म की टिकटें ताबड़तोड़ बिक रहीं हैं। फिल्म को लेकर लोगों में बज बना हुआ है। तरण आदर्श के आकड़ों के मुताबिक, नेशनल चैन रिलीज से तीन दिन पहले अब तक 'पठान' की 2.65 लाख टिकटें एडवांस में बुक की जा चुकी है। जबकि फिल्म के पास 2 दिन का वक्त और बचा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि फिल्म ब्रह्मास्त्र और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ देगी।

यह भी पढ़े - पठान को पहले दिन तोड़ना होगा इन बड़ी ओपनर्स फिल्मों का रिकॉर्ड, तब मिलेगा हिट का टैग