7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला

Sidharth-Kiara Reception : बी-टाउन के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिलहाल दिल्ली में आज रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इसके अलावा कपल मुंबई में भी शानदार पार्टी देगा। जिसके लिए दोनों पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 09, 2023

sidharth_malhotra_kiara_advani_grand_reception_in_mumbai_at_st_regis_hotel_couple_spending_money_like_water.jpg

बॉलीवुड का पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में एक-दूसरे के साथ अपनी परमानेंट बुकिंग कर चुके हैं। मतलब ये कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन बुधवार को ही कपल दिल्ली लौटा है, जहां सिद्धार्थ के परिवार ने अपनी बहू यानी कियारा आडवाणी का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। अब फैंस को कपल के रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिड और कियारा दो रिसेप्शन देने वाले हैं। 9 फरवरी को यह कपल दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा और 15 फरवरी को मुंबई में अपना दूसरा वेडिंग रिसेप्शन करने वाला है। इस बीच खबर है कि दोनों अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।


खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा का मुंबई वाला रिसेप्शन सेंट रेजिस होटल में होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, यह होटल मुंबई के काफी महंगे लैविश और शानदार होटलों में शुमार है। प्राइवेट प्रापर्टी में बना यह होटल लोगों की प्राइवेसी का खास ख्याल रखता है। इस होटल की सबसे ऊपरी मंजिल में पुल और गार्डन के साथ अटैच हॉल भी है। बताया जाता है कि इस होटल में पैपराजी का कैमरा नहीं पहुंच सकता है, इसलिए ज्यादातर सेलिब्रिटी इस होटल को ही चुनते हैं। इसके अलावा यह होटल कियारा आडवाणी के घर से काफी पास भी है।

यह भी पढ़े - सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां

आपको बता दें कि मुंबई के सेंट रेजिस होटल में एक पार्टी के लिए काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होटल के हॉल का किराया ही करीब 15 से 20 लाख रुपये तक होता है। जबकि खाने-पीने की बात की जाए तो यहां प्रति प्लेट खाना करीब 3500-3600 रुपये तक होता है। ड्रिंक के लिए हर आम होटल की तरह यहां भी बिल अलग से चुकाना पड़ता है। इससे साफ पता चलता है कि अपने मुंबई वाले रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ-कियारा करीब 70-80 लाख रुपये खर्च करने वाले हैं।


गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में शादी की थी। कपल की शादी में दोनों की फैमिली के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की थी। जिसमें शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, जूही चावला समेत कई सितारे शामिल थे। अब दोनों मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं, जहां भी कई सितारों के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विकी कौशल के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़े - कटरीना हों या कियारा आडवाणी, ये एक्ट्रेसेस दिन में क्यों करती हैं शादी? कारण जान दिमाग घूम जाएगा