4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाबी मूवी फैन्स के लिए खुशखबरी! 1 मार्च से 15 मार्च तक ये 4 फिल्में थिएटर में मचाएंगी तहलका, जान लें रिलीज डेट

Upcoming Movies: 1 मार्च से 15 मार्च के बीच थिएटर (Theaters) में रिलीज हो रही हैं 6 धमाकेदार पंजाबी फिल्में (Punjabi Films)। ये फिल्में नहीं होने देंगी एंटरटेनमेंट (Entertainment) में कमी। आईये जानते हैं इन फिल्मों के नाम और इनकी रिलीज डेट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 29, 2024

upcoming_punjabi_movies.jpg

मार्च में पंजाबी फिल्में मचाएंगी थिएटर में धमाल

Upcoming Movies: पंजाबी मूवीज (Punjabi Movies) के फैन्स के लिए खुशखबरी है क्यूंकि रिलीज होने वाली हैं कई पंजाबी फिल्में। यानी की थिएटर्स में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का। 1 मार्च से 15 मार्च तक ये फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में पॉलीवुड (Pollywood) के जानें-मानें चेहरे हैं। तो आईये जान लेते हैं इनके नाम और इनकी रिलीज से जुड़ी जानकारी।


'बू मैं डरगी' अपकमिंग पंजाबी फिल्म (Upcoming Punjabi Films) है जो 1 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन मंजीत सिंह टोनी (Manjit Singh Tony) ने किया है। इस फिल्म में रोशन प्रिंस (Roshan Prince), ईशा रिखी (Isha Rikhi), करमजीत अनमोल (Karamjit Anmol) और योगराज सिंह (Yograj Singh) मुख्य किरदारों में हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी (Horror-Comedy)पर बेस्ड फिल्म है।



ब्लैकिया 2 एक पंजाबी फिल्म है जिसमें देव खरौद (Dev Kharoud), जपजी खैरा (Japji Khaira), आरुषि शर्मा (Arushi Sharma), याद ग्रेवाल (Yaad Grewal) और लकी धालीवाल (Lucky Dhaliwal) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन नवनियत सिंह (Navaniat Singh) ने किया है। ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है। आपको इस फिल्म में एक्शन से लेकर क्राइम और ड्रामा (Crime-Drama) देखने को मिलेगा।



यह भी पढ़ें: 1 मार्च 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 5 धमाकेदार फिल्मों-सीरीज के साथ ओटीटी पर मचेगा तहलका



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की नई फिल्म 'जट नू चुडैल टाकरी' 15 मार्च को रिलीज होने वाली है। कलाकारों में गिप्पी (Gippy Grewal), सरगुन (Sargun Mehta) और रूपी (Roopi Gill), निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi), अमृत अंबी (Amrit Amby) के साथ और भी कई सितारें शामिल हैं।



फिल्म 'जट्टी 15 मुर्राबीन वाली' 15 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी कनाडा से आई गुगनी पर बेस्ड है। ये फिल्म फेमिली ड्रामा पर बेस्ड है।