7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ उठे 7 जनाजे तो फफक पड़ा पूरा गांव, मासूमों का शव देखकर कांप उठा कलेजा, ठंडे पड़े चूल्हे

खाटू श्याम के लिए हंसी-खुशी घर से निकले लोग अब घरवालों को रोता छोड़ गए। हादसा इतना वीभत्स रहा कि कई को पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा था। गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची सुबह का सन्नाटा चीत्कार में बदल गया। चूल्हे बंद हो गए। हर घर से लोग निकलकर गमजदा परिवारवालों के यहां पहुंच गए। उनकी आंखों में आंसू देख खुद भी रो पड़े।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Aman Pandey

Aug 14, 2025

agra News, agra Latest news, Rajasthan, road accident, families lost, Khatu Shyam, tragedy, राजस्थान, सड़क हादसा, परिवार, खाटू श्याम, दुख

असरौली गांव में बुधवार सुबह खुशी की जगह मातम पसर गया। रक्षाबंधन पर परिवार सहित खाटू श्याम के दर्शन को निकले लोग जब घर लौटे तो कफन में लिपटे हुए। दौसा में हुए भीषण हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के हर घर से रुदन की आवाजें आ रही थीं। चूल्हे ठंडे पड़ गए, आंगनों में सन्नाटा था, और गलियों में सिर्फ चीख-पुकार की गूंज। जो भी गमगीन परिवारों से मिलने पहुंचा, वह भी आंसुओं को रोक न सका। किसी ने बेटे को खोया, किसी ने बेटी को, तो किसी ने पूरे पूरा परिवार।

लाखन सिंह का उजड़ गया संसार

इस हादसे ने लाखन सिंह की पूरी दुनिया उजाड़ दी। एक ही झटके में उनकी पुत्रवधु सीमा, तीन साल की मासूम नातिन बाबू, बेटी सोनम और सिर्फ एक साल की धेवती नन्ही मिष्ठी हमेशा के लिए उनसे छिन गईं। घर के चार-चार चिराग बुझने के गम में लाखन सिंह की पत्नी फूट-फूटकर रो रही थी। उनकी कांपती जुबान पर बस एक ही पुकार थी— “हे भगवान, मेरे बच्चों को लौटा दो… मेरा उजड़ा घर फिर बसा दो।”

जयप्रकाश और संजू का टूटा परिवार

जयप्रकाश के लिए यह हादसा जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन गया। एक ही पल में उन्होंने अपनी पत्नी शीला और सात साल के बेटे निर्मल को खो दिया। शीला अपने मायके से भतीजियां महक और सलोनी को भी दर्शन कराने लाई थीं, लेकिन दोनों मासूमों की जिंदगी भी इस मंजर में खत्म हो गई। वहीं, जयप्रकाश के चचेरे भाई संजीव उर्फ संजू की पत्नी और तीन साल की नन्ही बेटी पूर्वी भी इस भीषण हादसे की भेंट चढ़ गईं। संजीव का बेटा बच गया, क्योंकि उसे उन्होंने संयोग से दूसरी गाड़ी में बैठा दिया था।

गांव में शवों पहुंचते ही मची चीत्कार

बुधवार शाम जब सात शव असरौली पहुंचे, तो हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों के छोटे-छोटे शव देखकर गांव का दिल कांप उठा। देर रात तक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चली। तीन बच्चों को गांव के बाहर दफनाया गया और तीन महिलाओं की चिताएं एक साथ श्मशान में जलाई गईं।