
Dr Ambedkar statue kept in toilet of police station in Etawah video gone viral 3 policemen suspended
डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर वायरल एक वीडियो से बवाल मचा है। वीडियो में मूर्ति जिले के चौबिया थाने के टायलेट में रखी दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आनन फानन अधिकारियों ने संबंधित थाने के एक दरोगा व दो सिपाहियों को निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सोशल मीडिया पर गुरुवार रात एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति टायलेट के पास दिखाई दे रही है। इसके बाद चौबिया थानाध्यक्ष का कमरा दिखाई दे रहा है। वीडियो एसएसपी जय प्रकाश सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने एसपी ग्रामीण को जांच सौंपी। एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर एसएसपी ने थाने के दरोगा धर्मेंद्र शर्मा, सिपाही कुलदीप और सचिन को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है कि आखिर थाने में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति कहां से आई। वहीं, पुलिस के सूत्र बताते हैं कि दो साल पहले बीना गांव में आंबेडकर की मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था, तब पुलिस ने मूर्ति को थाने में रखवा दिया था, लेकिन मूर्ति टायलेट में कैसे पहुंची ये रहस्य बना हुआ है।
बसपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से की शिकायत
आंबेडकर प्रतिमा को आपत्तिजनक रूप से शौचालय में रखने के मामले में बहुजन समाज पार्टी ने एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बसपा जिलाध्यक्ष सुरजन सिंह जाटव की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा गया कि चौबिया थाने में कुछ पुलिसकर्मियों ने षड्यंत्र के तहत आंबेडकर की मूर्ति को शौचालय में रखा है। इसलिए इन पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफतारी की जाए। इस मौके पूर्व प्रत्याशी जसवंतनगर बीपी जाटव समेत तमाम बसपाई मौजूद रहे।
Updated on:
29 Jul 2022 09:12 pm
Published on:
29 Jul 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
