28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा सफारी को मिला होली का तोहफा, नीरजा ने 3 शावकों को दिया जन्म, एक का इंतजार

Etawah Safari got Holi gift, Neeraja gave birth to 3 cubs, waiting for one more इटावा लायन सफारी में तीन शावकों का जन्म हुआ है। ‌अभी एक और शावक के जन्म होने की उम्मीद है। डायरेक्टर ने उम्मीद जाहिर की कि जन्म देने वाली नीरजा अच्छी मां साबित होगी। जो अभी दूध नहीं पिला रही है।

2 min read
Google source verification
इटावा लायन सफारी में 3 शावकों का जन्म

Etawah Safari got Holi gift, Neeraja gave birth to 3 cubs, waiting for one more इटावा लायन सफारी को होली के अवसर पर बड़ा तोहफा मिला है। 2020 में जन्मी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल नीरजा अपने शावकों को दूध नहीं पिला रही है। लेकिन सफारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि नीरजा अच्छी मां साबित होगी। सफारी के निदेशक अनिल पटेल ने बताया कि सभी शावकों की देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है। बहुत जल्द ही नीरजा अपने शावकों को दूध पिलाएगी। तीन शावकों के जन्म के साथ इटावा सफारी में शेरों की संख्या 18 हो गई है।

यह भी पढ़ें: इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, नगर में बीजेपी अध्यक्ष इन्हें बनाया गया, जानें नाम

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में नीरजा नाम की शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। जिनकी देखभाल के लिए विशेष पशु चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में सभी शावकों पर निगाह रखी जा रही है। गुजरात के डॉक्टर सी एन भुवा भी मौके पर मौजूद है। ‌इटावा लायन सफारी के निदेशक अनिल पटेल ने बताया दिसंबर 2020 में नीरजा पैदा हुई थी। शेरनी नीरजा ने आज तीन शावकों को जन्म दिया है।

सफारी कर्मचारियों में खुशी की लहर

अनिल पटेल ने बताया कि एक शावक के और जन्म लेने की संभावना है। सभी शावकों की देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है। अभी तक नीरजा ने शावकों को दूध नहीं पिलाया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही नीरजा दूध पिलाएगी। नीरजा शेरनी होली के अवसर पर तोहफा दिया है। यह शेरों की दूसरी पीढ़ी है। होली के अवसर पर पूरी टीम छुट्टी पर नहीं गई थी। जिन्हें जिन्होंने इटावा लायन सफारी में नीरजा सहित अन्य जानवरों की देखभाल की है। उन्होंने उम्मीद बताया कि नीरज अच्छी मां साबित होगी।