
पुलिस की गिरफ्त में पति-पत्नी सहित चार अभियुक्त
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक अपनी पत्नी को माध्यम से लोगों को बुला उसका न्यूड वीडियो बना लेता था। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करता था। बीते 1 फरवरी को इसी प्रकार की एक घटना हुई। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी सहित चार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी इटावा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में जेवर और नगदी बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने थाना में तहरीर देकर बताया कि रवि यादव पुत्र शिवराज निवासी नगला बुद्धू थाना वैदपुरा जिला इटावा अपनी पत्नी बबली यादव निवासी शिव शंकर का मकान दलबीर नगर फ्रेंड्स कॉलोनी से घरेलू विवाद समाप्त करने के लिए ऊसे बुलाया था। इसी दौरान पत्नी बबली के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से जबरदस्ती उसका न्यूड वीडियो बना लिया। उसे ब्लैकमेल करने लगा। धमकी दी कि फर्जी बलात्कार में फंसा देंगे। उसकी उसकी अंगूठी, चैन, ब्रेसलेट के साथ 38 हजार 5 सौ रूपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी क्रम में आज रवि यादव, बबली यादव के साथ आयुष उर्फ लोरी पुत्र रामवीर सिंह निवासी हिंदूपुर नगरिया थाना ऊसराहार इटावा, पवन कुमार गुप्ता पुत्र उमेश नारायण गुप्ता निवासी सैयद बड़ा रामगंज रोड थाना कोतवाली इटावा को गिरफ्तार किया है।
सोने की अंगूठी, जेवर बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सोने की ब्रेसलेट, अंगूठी, नीलम नग लगी चांदी की अंगूठी, सोने की जंजीर सहित 1 लाख 45 हजार रुपए बरामद किया। रवि यादव के खिलाफ औरैया इटावा में चार मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Published on:
03 Feb 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
