
One Staff Centre teenager committed suicide, SSP Etawah say इटावा के वन स्टाफ सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक बालिका ने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने बताया कि बालिका अपने परिवार वालों के साथ नहीं जाना चाहती थी। कहती थी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वन स्टाफ केंद्र की है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वन स्टाफ सेंटर में एक बालिका ने फांसी पर्यटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चौबिया थाना क्षेत्र में एक बालिका मिली थी। जिसका मेडिकल और बयान हो चुका है। बालिका का किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा था। उसके साथ दो बार भाग भी चुकी है।
एसएसपी ने बताया कि लड़की परिवार वालों के साथ जाना नहीं चाहती थी। कहती थी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी (CWC) के सामने पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी ने किशोरी को कानपुर नारी निकेतन भेजने का आदेश दिया था। 1 दिन के विश्राम के बाद उसे नारी निकेतन ले जाने की योजना थी। लेकिन इस बीच बाथरूम जाने के बहाने गई लड़की ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
एसएसपी ने बताया कि जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में एसपी सिटी और प्रोवेशन अधिकारी की एक कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वन स्टाफ सेंटर जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में संचालित होता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
28 Mar 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
