31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मचा हड़कंप: वन स्टाफ सेंटर में किशोरी ने फांसी लगा की आत्महत्या, क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

One Staff Centre teenager committed suicide, SSP Etawah say इटावा के वन स्टाफ सेंटर में एक बालिका ने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देते हैं एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा

One Staff Centre teenager committed suicide, SSP Etawah say इटावा के वन स्टाफ सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक बालिका ने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने बताया कि बालिका अपने परिवार वालों के साथ नहीं जाना चाहती थी। कहती थी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वन स्टाफ केंद्र की है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताना पड़ा महंगा, एडीओ पंचायत बोले- मैं आपकी दया पर नहीं

उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वन स्टाफ सेंटर में एक बालिका ने फांसी पर्यटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चौबिया थाना क्षेत्र में एक बालिका मिली थी। जिसका मेडिकल और बयान हो चुका है। बालिका का किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा था। उसके साथ दो बार भाग भी चुकी है।

लड़की ने बताया कि उसकी हत्या कर दी जाएगी

एसएसपी ने बताया कि लड़की परिवार वालों के साथ जाना नहीं चाहती थी। कहती थी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी (CWC) के सामने पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी ने किशोरी को कानपुर नारी निकेतन भेजने का आदेश दिया था। 1 दिन के विश्राम के बाद उसे नारी निकेतन ले जाने की योजना थी। लेकिन इस बीच बाथरूम जाने के बहाने गई लड़की ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

डीएम ने जांच कमेटी बनाई

एसएसपी ने बताया कि जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में एसपी सिटी और प्रोवेशन अधिकारी की एक कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वन स्टाफ सेंटर जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में संचालित होता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।