उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अचानक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब पॉलिटेक्निक छात्र अंकुश भार्गव को बीच सड़क पर रोक कर अपहरण कर लिया गया। अंकुश को कार में लेकर जंगल की तरफ भाग निकले। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। पूरे जिले की नाकाबंदी करते हुए एसओजी टीम ने अपहरणकर्ता की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। ड्रोन के माध्यम से भी बीहड़ में सर्च अभियान चलाया गया।
एसओजी की कार को टक्कर मारी
एसओजी टीम ने यमुना पुल और काली बांह के बीच अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। अपहरणकर्ताओं ने दुस्साहस दिखाते हुए एसओजी की गाड़ी में टक्कर मार दी और भाग निकले। लेकिन भागने के दौरान अनियंत्रित हुई कार झाड़ियां में घुस गई। मौके का फायदा उठाकर अपहरणकर्ता जंगल की ओर भाग निकले।
अपहृत छात्र को बरामद किया गया
लेकिन पुलिस ने राहत की सांस ली। जब छात्र अंकुश को से बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपहृत छात्र अंकुश के पिता अनिल भार्गव की तहरीर पर तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।