
Sarkari Naukri,rojgar samachar,latest government jobs,latest jobs hindi,jail warder,jail prahari,Jail Prahari recruitment 2018,Jail Warder recruitment 2018,Jail Prahari vacancy 2018,Jail Prahari online application process,Jail Prahari bharti 2018,Sarkari Naukri Rajasthan,Police Governmet Jobs,Sarkari Naukri Police,Jail Warder Sarkari Naukri,Rajasthan jail 670 vacancy,जेल प्रहरी भर्ती 2018,राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2018,Rajasthan Jail prahari Question paper 2018,jail prahari bharti paper 2018,jai
रद्द की गई जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 का पुनः आयोजन 29 नवंबर 2018 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अपने jail prahari Exam Admit Card आधिकारिक वेबसाइट jailprahariraj2018.in से डाउनलोड़ कर सकेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड्स वेबसाइट्स पर 26 नवंबर 2018 से उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित जेल प्रहरी की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने 28 अक्टूबर की पहली पारी का पेपर रद्द कर दिया था। पेपर रद्द होने से करीब 20 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी।
जेल डीजी भूपेन्द्र यादव ने बताया था कि 28 अक्टूबर को पहली पारी की परीक्षा में गड़बड़ी मिली थी। एसओजी ने परीक्षा का पेपर पहले ही जारी होने का खुलासा किया था। पेपर आउट करने और नकल करने के मामले में एसओजी 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को पहली पारी का पेपर बाहर आने के प्रमाण मिलने के बाद उक्त परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। अन्य परीक्षा में भी पेपर पहले आने के प्रमाण साबित होते हैं तो उसे भी रद्द किया जा सकता है।
ऐसे रहेंगे सुरक्षा इंतजाम
जेल प्रहरी की परीक्षा से मिले पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा इंतजाम अधिक कड़े किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर वायरलेस कम्यूनिकेशन रोकने के लिए जैमर, अभ्यार्थियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक एवं अभ्यर्थी द्वारा अपोलड वेबकेम फोटो के मिलान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट्
जेल प्रहरी एग्जाम संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट jailprahariraj2018.in ओपन करें। यहां पिछले एग्जाम से लेकर अब तक के सभी लेटेस्ट जानकारी मिल जाएगी।
Published on:
21 Nov 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
