scriptCBSE रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए बोर्ड ने शुरू की काउंसलिंग, ऐसे ले सकते हैं मदद | CBSE Board psychological counselling begins cbse result 2023 | Patrika News

CBSE रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए बोर्ड ने शुरू की काउंसलिंग, ऐसे ले सकते हैं मदद

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2023 04:49:57 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 1आज से मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट खराब आने पर स्टूडेंट्स के मन में डर और चिंता की स्थिति बनी रहती है। बच्चों पर बेहतर परफॉर्मेंस देने का दबाव भी रहता है।

counselling_a_student.jpg

CBSE Board psychological counselling 2023: सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट्स के बाद साइकोलॉजिकल काउंसलिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई, 2023 को पोस्ट रिजल्ट मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इस काउंसलिंग के माध्यम से बोर्ड उन स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मदद करता है, जिन्हें बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लगातार 25 साल से CBSE यह काउंसलिंग सर्विस मुहैया करा रहा है। रिजल्ट खराब आने पर स्टूडेंट्स के मन में डर और चिंता की स्थिति बनी रहती है। बच्चों पर बेहतर परफॉर्मेंस देने का दबाव भी रहता है। ऐसे में स्टूडेंट्स तनाव की स्थिति में भी जा सकते हैं। इन सबको देखते हुए सीबीएसी बोर्ड ने एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बोर्ड बच्चों और पैरेंट्स के तनाव कम करने में मदद करेगा।

 

ऐसे ले सकते हैं हेल्प

जो छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, वे टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर डायल कर सकते हैं और परिणाम संबंधी चिंता या तनाव के मामले में सीबीएसई टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन, सूचना और माता-पिता और स्टूडेंट्स को उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार, दूसरे चरण में टेली-काउंसलिंग से सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 59 प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित काउंसलर और विशेष शिक्षक और मनोवैज्ञानिक उपलब्ध होंगे। इनमें से 53 भारत के हैं, जबकि 6 विशेषज्ञ संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के हैं।

यह भी पढ़ें

CBSE Exam 2023: सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम जुलाई में होगी आयोजित



 
https://twitter.com/ANI/status/1657256142509322240?ref_src=twsrc%5Etfw


सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा 12 मई 2023 को की गई थी। जिसके अनुसार 10वीं का पास प्रतिशत 93।12 फीसदी एवं 12वीं का पास प्रतिशत 87।33 फीसदी रहा।इस साल 12वीं कक्षा के लिए कुल 125705 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट में और 10वीं कक्षा के लिए 134774 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। तो अगर आप भी बोर्ड की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आसानी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एग्‍जाम सिटी स्लिप कल होगी जारी, ये है डाउनलोड लिंक

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो