scriptIGNOU की MBA व B.Ed. प्रवेश परीक्षा 16 दिसंबर को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड | IGNOU MBA B.Ed. Entrance exam on 16 December, download admit card here | Patrika News

IGNOU की MBA व B.Ed. प्रवेश परीक्षा 16 दिसंबर को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2018 04:45:59 pm

IGNOU की MBA तथा B.Ed. परीक्षा के Admit Card डाउनलोड़ करने के लिए आवदकों को इग्नू की वेबसाइट पर जाकर लॉनइन करना होगा।

Education,admission,career courses,education news in hindi,IGNOU,ignou course,diploma course,ignou exam,mba course,indira gandhi open university,

IGNOU, MBA Course, Diploma course, B.Ed., Indira gandhi open university, IGNOU exam, IGNOU course, admission, career courses, education news in hindi, education

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एमबीए और बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा 16 दिसंबर राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित कर रहा है। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा पूरे देश में 98 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 24,375 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रीना कुमारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहायता के लिए वृंदावन योजना, तेलीबाग स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र और लखनऊ कार्यालय में शुक्रवार को विशेष हेल्पडेस्क काम करेगा।
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड़
IGNOU की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड़ करने के लिए आवदकों को इग्नू की वेबसाइट पर जाकर लॉनइन करना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर अपना कंट्रोल नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा अन्य डिटेल्स फीड करनी होंगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपना हॉल-टिकट (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे तथा उसका प्रिंट भी ले सकेंगे। यदि किसी कारण से अभ्यर्थी अपना हॉल टिकट डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो वे IGNOU के क्षेत्रीय केंद्र पर संपर्क कर भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हॉल टिकट के बिना उन्हें इस परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो