16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB ALP, Technician Exam बाढ़ की वजह से 29 अगस्त तक स्थगित

केरल में बाढ़ की वजह से राज्य में आयोजित होने वाले सभी RRB ALP, Technician Exam स्थगित कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 17, 2018

RRB ALP and Technician Exam Postponed

RRB ALP, Technician Exam बाढ़ की वजह से 29 अगस्त तक स्थगित

केरल में बाढ़ की वजह से राज्य में आयोजित होने वाले सभी RRB ALP , Technician Exam स्थगित कर दिए गए हैं। बाढ़ की वजह से 29 अगस्त तक सभी Educational Institutes को बंद करने की घोषणा की गई है। भयंकर बाढ़ की स्थिति होने के कारण केरल में आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती परीक्षाओं को Railway Recruitment Board ने postponed करने का निर्णय लिया है। इस बारे में RRB ने अपनी रीजनल वेबसाइट पर notice भी जारी किया है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन

http://rrbthiruvananthapuram.gov.in/assets/pdf/Notice1.pdf

SMS और email के जरिए भी दी जा रही है सूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड की बोर्ड की ओर से केरल में परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना अभ्यर्थियों को SMS और email के जरिए भी दी जा रही है। इसके अलावा Kerala Public Service Commission (KPSC) ने भी 17 और 18 August 2018 को होने वाली recruitment processes का schedule स्थगित कर दिया है। इसके चलते Written exams, departmental exams, interview, service verification, certificate verification scheduled आदि को स्थगित कर दिया है।

रेलवे में निकलेगी 1 लाख 30 हजार पदों की भर्ती

भारतीय रेलवे लाखों सवा लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालने के बाद एकबार फिर से खुशखबरी लेकर आई है। रेलवे अब फिर से लाखों युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर रही है। इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद बयान दिया है कि जल्द ही लाखों की संख्या में भर्तियां निकाली जाएंगी। पीयूष गोयल ने बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रेलवे में जल्द ही 1,30,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनके लिए भी सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और ये भर्तियां बिना इंटरव्यू के की जाएंगी।


डेबिट कार्ड से रेल टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा चार्ज
नई दिल्ली |आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर अब ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा, बशर्ते डेबिट कार्ड से बुकिंग करें। अभी ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर बैंक के ट्रांजैक्शन चार्ज के रूप में 10-12 रु. लगते हैं।

संबंधित खबरें