11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना जूनियर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

तेलंगाना जूनियर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Oct 03, 2018

Telangana Panchayat junior secretary examination admit cards

तेलंगाना जूनियर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

तेलंगाना सरकार में पंचायत राज और ग्रामीण रोजगार आयुक्त की जूनियर पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती Telangana Panchayat junior secretary के 9,355 पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 10 अक्टूबर 2018 को किया जा रहा है। इसके साथ ही Telangana Panchayat junior secretary examination admit cards भी आॅफिशियल वेबसाइट http://www.tsprrecruitment.in/ पर जारी कर दिए गए हैं।


TS Panchayat Junior Secretary Exam Syllabus
इस भर्ती के Paper I में General Studies, Mental ability, Culture और History of Telangana से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर 100 marks का है तथा इसको हल करने का समय 2 hours का रखा गया है। इस भर्ती के Paper II में Telangana Panchayat Raj Act 2018, Rural Development Programmes, Government of India schemes तथा Government of Telangana से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर भी 100 marks का होगा जिसको हल करने का समय 2 hours का है।


इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं—
https://www.tsprrecruitment.in/


तेलंगाना पंचायत जूनियर सेक्रेटरी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदू—

पद का नाम —

जूनियर पंचायत सेक्रेटरी

शैक्षणिक योग्यता -
- उम्मीदवार के पास केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ ही कंप्यूटर पर कार्य करने की जानकारी होना आवश्यक है।

अंतिम तारीख —

11 सितंबर 2018

आयु सीमा —

न्यूनतम आयु

18 साल और अधिकतम आयु 39 साल।

आवेदन फीस —

जनरल: 500 रुपये, एससी/एसटी/ओबीसी: 250 रुपये, महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं।

वेतनमान —

15,000 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया -
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रमाण पत्र सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, जो तेलगू, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में होंगे।
- दोनों पेपर 100 अंकों के होंगे। इसके लिए 120 मिनट का समय उम्मीदवारों को मिलेगा।
- इसमें जनरल स्टडीज और मेंटल एबिलिटी समेत कल्चर और तेलंगाना के इतिहास से जुड़ 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसके बाद दूसरे पेपर में तेलंगाना पंचायत राज एक्ट 2018, रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।