10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भिलाई

Watch video.. केंद्र सरकार से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें, राहत भरे बजट की दरकार

केंद्र सरकार से आम लोगों के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारी, व्यापारी, महिलाएं हर कोई बड़ी उम्मीद लगाए बैठा है। लोगों को आशा है कि इस बजट में उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। आयकर का स्लैब भी सरकार बढ़ा देगी। छत्तीसगढ़ को नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी, इससे उनका सफर आसान हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारी एनपीएस समेत अन्य सुविधा का इंतजार कर रहे हैं।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jan 27, 2025

भिलाई स्टील प्लांट के श्रमिक नेता एसपी डे का कहना है कि केंद्रीय कार्मिकों के ग्रेच्युटी को पूरी तरह आयकर मुक्त रखा जाए। अवकाश नकदीकरण की राशि, चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति को आयकर मुक्त किया जाए। पीएल साहू, अधिकारी, बीएसपी का कहना है कि सर्विस क्लास को उम्मीद है कि आयकर में इस बजट में केंद्र सरकार बड़ी छूट देगी। खासकर सर्विस क्लास के लिए, सर्विस क्लास ही पूरा इनकम टैक्स दे रहा है. सरकार इसे अपने हिसाब से खर्च कर रही है। हरिशंकर चतुर्वेदी जिला मंत्री दुर्ग कहते हैं कि बजट को लेकर कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि टैक्स के स्लैब में वृद्धि, कर्मियों के हाउस पर्कस टैक्स को समाप्त किया जाएगा।

आयकर का बढ़ाया जाए स्लैब

एजे संतोष, निवासी बीएसपी, टाउनशिप ने बताया कि बजट में आम लोगों को तब राहत मिलेगी, जब सरकार आयकर के स्लैब को बढ़ाएगी। इस बजट में लोग यही उम्मीद कर रहे हैं।

सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का दिया जाए स्टापेज

डीपी साहू, निवासी, भिलाई ने बताया कि पावर हाउस, भिलई रेलवे स्टेशन में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज Express Stoppages दिया जाए। दुर्ग स्टेशन में जाना पड़ता है, भिलाई के मुसाफिरों को।

नई ट्रेन शुरू की जाए

शिव शंकर सिंह, निवासी, भिलाई ने बताया कि रेल बजट में कम से कम पूर्वांचल के लोगों की मांग के मुताबिक नई ट्रेन New Passenger Train शुरू की जाए। गोरखपुर तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की जरूरत है।

टोल टैक्स किया जाए खत्म

वंश बहादुर सिंह, महासचिव, इंटक, बीएसपी ने बताया कि देशभर में टोल टैक्स Toll Tax को खत्म किया जाए। देश में किसी भी दिशा में निकलने से टोल देतेे-देते राहगीर परेशान हो रहे हैं।

हायर पेंशन स्कीम लागू हो जल्द

रमाशंकर सिंह, निवासी भिलाई ने बताया कि हायर पेंशन स्कीम Higher Pension Scheme का लाभ अब तक भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को मिलना शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द लागू किया जाए।

महंगाई पर नियंत्रण

राजेश कुमार वर्मा, निवासी, भिलाई ने बताया कि देश भर में जिस तरह से महंगाई Dearness बढ़ रही है, उससे लोग परेशान हैं। ऐसा बजट पेश किया जाए, जिससे महंगाई पर नियंत्रण हो। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-boring-mining-in-gandhi-nagar-of-bhilai-3-relief-to-300-houses-19340974