25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, दौड़ लगा रहे तीन बच्चों को कार ने रौंदा

सुबह दौड़ लगा रहे तीन बच्चों को तेज गति से आ रही ईको कार ने रौंदा

2 min read
Google source verification
CAR ACCIDENT

सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, दौड़ लगा रहे तीन बच्चों को कार ने रौंदा

फर्रुखाबाद. कहा जाता है नजर हटी, तो दुर्घटना घटी। कुछ ऐसा ही आलम फर्रूखाबाद में देखने को मिला जब सड़क किनारे दौड़ रहे 3 बच्चों को ईको कार ने रौंदा। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये हादसा आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित सेवला चौराहे के पास हुआ है।

दो में से एक हुआ घायल

मामला थाना सदर इलाके का है। ये घटना उस समय की है, जब ग्वालियर की तरफ से आगरा आ रही ईको कार ने सड़क किनारे दौड़ रहे तीन बच्चे भानू, संदीप और मोहित को रौंद दिया। इसमें से संदीप और भानू की मौत हो गयी और मोहित गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

लडक़ी के लिए इंस्पेक्टर ने मांगे 25 हजार, आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल

रोज दौड़ लगाते थे बच्चे

हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चो नेनाना ब्राह्मण गांव के हैं। फिटनेस को लेकर सचेत ये बच्चे रोज सुबह दौड़ लगाने जाते थे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है।

छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने की फायरिंग

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों ही बच्चे स्कूली छात्र थे। वे और तीसरा घायल छात्र रोज सुबह खुद को फट रखने के लिए दौड़ लगाया करते थे। तेज गति से ये भी दौड़ रहे थे और तेज गति से कार भी आ रही थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार वालों में कोहराम मच गया है।