
1 करोड़ किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 100 दिनों में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
नई दिल्ली। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( Kisan Samman Nidhi Yojana ) की सौगात देने के बाद मोदी सरकार देश के किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के बारे में विचार कर रही है। सरकार के इस फैसले से किसानों की आय को बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही अगर किसानों के पास क्रेडिट कार्ड होगा तो वह आसानी से कर्ज ले सकते हैं। फिलहाल सरकार ने आगामी 100 दिनों के अंदर कम-से-कम एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan credit card ) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
जल्द ही जारी होंगे क्रेडिट कार्ड
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश की सभी राज्य सरकारों को इस योजना के बारे में जानकारी दे दी है। इसके अलावा किसानों को यह कार्ड आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से जल्द ही आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। बैंकों को आवेदन मिलने के दो सप्ताह के अंदर यह कार्ड जारी करने के आदेश दिए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा किसानों को विशेष शिविर लगाकर क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने दिए निर्देश
सरकार ने बैंकों से इस दिशा में तेजी से काम करने को कहा है। इसके अलावा कृषि मंत्री ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों के कामों को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए। बता दें कि कुल 87,000 करोड़ रुपए की इस योजना के तहत वर्ष के दौरान तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में कुल 6,000 रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे।
महाजनों और सूदखोरों से किसानों का किया जाएगा बचाव
इस योजना से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब भी करोड़ों किसानों के पास खेती करने के लिए पैसे नहीं है, जिसके कारण वे मजबूरीवश सूदखोरों या महाजनों के चंगुल में फंसते हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि जिस तरह फाइनेंशियल इंक्लूजन के जरिए आम लोगों का खाता खुलवाया गया, उसी तरह किसानों को भी केसीसी जारी किया जाए।
सालाना 4 फीसदी चुकाना होगा ब्याज
इसके साथ ही सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान यदि महाजन से उधार लेता है तो उसे सालाना करीब 24 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है, लेकिन केसीसी के जरिए लोन लेने पर उसे सालाना महज चार फीसदी ही ब्याज देना होता है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 Jun 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
