24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर बैंक की ‘समस्त महिला शाखा’ का हुआ उद्घाटन, कर्इ उत्पाद हुए लांच

जम्मू कश्मीर में राज्य की पहली महिला उषा वोहरा ने जम्मू-कश्मीर बैंक की ‘समस्त महिला शाखा’ का उद्घाटन किया।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 17, 2018

Bank

जम्मू-कश्मीर बैंक की ‘समस्त महिला शाखा’ का हुआ उद्घाटन, कर्इ उत्पाद हुए लांच

नर्इ दिल्ली। जम्मू कश्मीर में जिस तरह से हालात देखने को मिल रहे हैं, उसमें काम करना काफी मुश्किल है। लेकिन जम्मू कश्मीर में जिस तरह का साहसिक कदम उठाया है वो वाकर्इ चौंकाने वाला है। जम्मू कश्मीर बैंक ने ‘समस्त महिला शाखा’ की शुरूआत की है। जिसका उद्घाटन राज्य की पहली महिला आैर राज्यपाल की पत्नी उषा वोहरा ने किया। आइए आपको भी बताते हैं वहां पर किस तरह से का काम हुआ।

बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन
न्यूज एजेंसी एएनआर्इ के ट्वीट के अनुसार राज्य की पहली महिला उषा वोहरा ने जम्मू-कश्मीर बैंक की ‘समस्त महिला शाखा’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एसकेआईसीसी में हुआ। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर बैंक के अध्यक्ष परवेज अहमद भी मौजूद थे। इस मौके पर इस बैंक में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानिक किया गया। वहीं उषा वोहरा ने सभी महिला कर्मचारियों से बात की आैर उनकर उत्साहवर्धन किया।

महिलाआें के लिए उत्पाद हुए लांच
वोहरा ने विशेष सेवाओं और महिला ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए उत्पादों को भी यहां लॉन्च किया। यहां पिंक गोल्ड बचत योजना, पिंक प्लैटिनम बचत योजना, महिला उद्यमियों के लिए विशेष ऋण सुविधा, पिंक गोल्ड डेबिट कार्ड और पिंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लांच किया गया। इस मौके अधिकारियों ने कहा कि ये बैंक पूरी तरह से महिलाआें का आैर महिलाआें के लिए होगा। जिससे महिलाआें को काफी सहुलियत होगी।

ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन राहत, नहीं बढ़े दाम

फिच ने IOCL को दी ‘BBB’ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, लेकिन बढ़ सकता है खर्च

सेंसेक्स आैर निफ्टी में फिर लौटी बहार, हरे निशान पर खुले बाजार

र्इरान ने दी अब तक की सबसे बड़ी धमकी, कहा- अब भुगतना पड़ेगा खामियाजा

आर्इएमएफ का भारत को बड़ा झटका, विकास दर घटार्इ

पानी से ज्यादा पेट्रोल-डीजल पीते हैं यहां के लोग, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा