
Flipkart की बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू, भारी छूट पर जमकर करिए खरीदारी
नई दिल्ली। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो तैयार हो जाएं, फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू हो गई है। सोमवार दोपहर 4 बचे से शुरू हुई यह सेल 19 जुलाई को रात 12 बजे तक चलेगी। करीब 80 घंटे तक चलने वाली इस महासेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घर सजाने का सामान, एंटरटेनमेंट समेत सभी सामानों पर 80 फीसदी तक की भारी छूट मिलेगी। इसके अलावा अमरीका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की प्राइम-डे सेल भी शुरू हो चुकी है। अमेजन भी इस सेल में अपने ग्राहकों को 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है। तो फिर तैयार हो जाइए भारी छूट पर जमकर खरीदारी करने के लिए। आइए आपको बताते हैं कि दोनों कंपनियों की सेल में क्या खास है और इससे ग्राहकों को क्या-क्या फायदे होने जा रहे हैं---
Flipkart बिग शॉपिंग डेज सेल
- फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल में ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर विशेष छूट मिल रही है।
- यहां आप सैमसंग, गूगल, वीवो और समेत कई अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन धमाकेदार डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
- फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक और बायबैक की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।
- लैक्मे, नीविया जैसी नामी गिरामी कंपनियों के सौंदर्य से जुड़े सामान मात्र 99 रुपए में मिल रहे हैं।
- एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कीजिए और 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट पाइए।
- इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 30 से 80 फीसदी छूट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा का भी लाभ उठाइए।
- टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू अप्लायंसेज पर 70 फीसदी तक की छूट लीजिए।
- फैशन के सामान पर 80 फीसदी तक की छूट।
- फर्नीचर के सामान पर 40 से 80 फीसदी तक की छूट।
- इसके अलावा हर मिनट, हर घंटे और हर दिन खास उपहार खरीदने भी जीतिए।
Amazon प्राइम-डे सेल
- अमेजन की प्राइम-डे सेल 17 जुलाई को रात 12बजे तक चलेगी।
- 36घंटे तक चलने वाली इस महासेल में ग्राहकों को आकर्षक छूट के साथ कैशबैक की सुविधा भी मिल रही है।
- प्राइम डे सेल में HDFC के कार्ड्स और अमेजन पे से खरीदारी करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट का लाभ मिल रहा है।
- इस सेल में ग्राहकों के लिए नामी कंपनियों के 200 से ज्यादा उत्पाद उपलब्ध हैं।
- सेल के दौरान आप आसान से सवालों के जवाब देकर One Plus 6 मुफ्त में जीत सकते हैं।
- अमेजन की इस सेल में केवल प्राइम ग्राहक ही खरीदारी कर सकते हैं।
- इस सेल में मोबाइल एंड एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, घर और आउटडोर के लिए जरूरी सामान, फैशन प्रॉडक्ट्स, बुक्स और एंटरटेनमेंट के सामान खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Updated on:
17 Jul 2018 08:48 am
Published on:
16 Jul 2018 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
