scriptIT department raids on chinese entities related to money laundering | IT Department ने किया Chinese Money Laundering का पर्दाफाश, 1000 करोड़ रुपए के मामले में कई चीनियों पर कार्रवाई | Patrika News

IT Department ने किया Chinese Money Laundering का पर्दाफाश, 1000 करोड़ रुपए के मामले में कई चीनियों पर कार्रवाई

Published: Aug 12, 2020 01:50:21 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • आयकर विभाग ने चाइनीज नागरिकों, उनके सहयोगियों, चाइनीज कंपनियों और बैंक कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी की
  • चाइनीज लोगों के कहने पर 40 बैंक अकाउंट डमी यूनिट्स के नाम पर खुलवाए गए, जिनपर हुआ 1000 करोड़ का क्रेडिट

Chinese Money Laundering
IT department raids on chinese entities related to money laundering

नई दिल्ली। मंगलवार देर शाम आयकर विभाग ( Income Tax Department ) की ओर से देश में चीनी नागरिकों, उनके भारतीय भागीदारों और कुछ बैंक अधिकारियों के घरों पर छापेमारी कर करीब एक हजार करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग ( Money Laundering ) के मामले का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार देश में करीब 40 डमी बैंक अकाउंट्स ( Fake Bank Accounts ) खुलवाए गए। जिनसे एक हजार करोड़ रुपए का क्रेडिट किया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चीनी भारत में मनी लांड्रिंग और हवाला ट्रांजेक्शन का काम कर रहे थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.