
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस में 5 हजार रुपये जमा कर पा सकते हैं 8 लाख, ये हैं पूरी स्कीम
नई दिल्ली।
Post Office Recurring Deposit Scheme: कोरोना काल में अगर आप भी बचत की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Investment in Post Office ) की आरडी ( Post Office RD ) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। इस योजना में आप छोटे निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप कम पैसों में मोटा धन बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात हैं कि यहां आपको अच्छे रिटर्न के साथ पैसों की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी। ऐसे में आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं।
रिकरिंग डिपॉजिट के फायदे
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट ( RD ) स्कीम में आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की RD पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जो FD से बेहतर ब्याज है। आप RD में रोजाना सिर्फ 100 रुपए निवेश कर बड़ी रकम तैयार कर सकें।
हर महीने 5 हजार का निवेश
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट में अगर आप हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद आपको लगभग 814,481 रुपए मिलेंगे। यानी कि आपको 214,481 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
100 रुपये से खोले खाता
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बता दें कि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मिनिमम 100 रुपये निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है
कैसे खोले अकाउंट?
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता आप छोटे बच्चों के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसके लिए आप स्थानीय पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
08 Sept 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
