scriptSBI Instant Loan: अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो 3 मिनट में मिलेंगे 50000 रुपये, घर बैठे ऐसे करें Apply | SBI Instant Loan personal loan e murda loan of rs 50000 know details | Patrika News
फाइनेंस

SBI Instant Loan: अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो 3 मिनट में मिलेंगे 50000 रुपये, घर बैठे ऐसे करें Apply

SBI Instant Loan: एसबीआई ने पर्सनल लोन ( SBI Personal Loan ) पर प्रोसिंग फीस को 100 फीसदी माफ करने की घोषणा की है। -आप घर बैठे पर्सनल लोन ( Apply For Personal Loan ) के लिए आवेदन कर सकते हैं। -लोन अप्लाई करने पर आपके खाते में मिनटों में पैसा आ जाएगा।

Oct 13, 2020 / 02:53 pm

Naveen

SBI Instant Loan personal loan e murda loan of rs 50000 know details

SBI Instant Loan: अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो 3 मिनट में मिलेंगे 50000 रुपये, घर बैठे ऐसे करें Apply

नई दिल्ली।
SBI Instant Loan: अगर आपको किसी काम के लिए अर्जेंट पैसे की जरूरत है तो आपके लिए एसबीआई बेहद ही शानदार ऑफर लेकर कर आया है। बैंक ने पर्सनल लोन ( SBI Personal Loan ) पर प्रोसिंग फीस को 100 फीसदी माफ करने की घोषणा की है। आप घर बैठे पर्सनल लोन ( Apply For Personal Loan ) के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन अप्लाई करने पर आपके खाते में मिनटों में पैसा आ जाएगा। इसके अलावा आप अगर कोई छोटा बिजनेस ( Business Opportunity ) शुरू करना चाहते हैं तो भी एसबीआई बैंक ( SBI Bank ) आपकी मदद कर सकता है।

दिवाली पर नया घर खरीदने का शानदार मौका, ये Bank दे रहे सबसे सस्ता Home Loan, जानें नई ब्याज दरें

3 मिनट में मिलेगा लोन
एसबीआई मुद्रा लोन ( SBI Loan Scheme ) योजना के तहत आप 50,000 रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे लोन ( Apply For SBI Loan ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप केवल 3 मिनट में 50,000 रुपये तक का ई-मुदरा ऋण ले सकते हैं।

प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा
इसके अलावा बैंक आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन दे रहा है। आप घर बैठे ये लोन ले सकते हैं। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन चेक करने के लिए आपको PAPL लिख कर अपने खाते के आखिरी 4 नम्बर लिख कर इसे 567676 नम्बर पर SMS करना होगा। मैसेज करते ही बैंक की ओर से आपको मैसेज कर बता दिया जाएगा कि आप कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक की ओर से पर्सनल लोन 9.6 फीसदी की ब्याज दर के साथ ऑफर किया जा रहा है।

Post Office: पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में घर बैठे होगी मोटी कमाई, जानें Latest ब्याज दरें

E-MUDRA के तहत किसे मिलेगा लोन?
E-MUDRA लोन केवल छोटे उद्यमियों को दिया जाता है। इसके लिए एसबीआई बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना या बचत खाता होना चाहिए। ई-मुद्र ऋण की अधिकतम अवधि 5 वर्ष है, लेकिन यदि आप 50,000 रुपये से अधिक का ऋण लेना चाहते हैं, तो आप बैंक की शाखा में जा सकते हैं और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं। आपको दस्तावेज़ और व्यावसायिक जानकारी भी प्रदान करनी होगी। ई-मुद्र ऋण के तहत, छोटे व्यापारी 1 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं, लेकिन इन दस्तावेजों की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

Hindi News/ Business / Finance / SBI Instant Loan: अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो 3 मिनट में मिलेंगे 50000 रुपये, घर बैठे ऐसे करें Apply

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो