scriptPost Office FD: पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा | These Post Office Schemes give more returns than bank Fixed Deposits | Patrika News
फाइनेंस

Post Office FD: पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

Post Office Fixed Deposits : पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत कई तरह के निवेश आते है। बहुत से लोग लंबे समय मे लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना पसंद करते है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसे लगाना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में निवेश कर सकते हैं।

नई दिल्लीJun 11, 2022 / 12:25 pm

Shaitan Prajapat

Post Office Fixed Deposits

Post Office Fixed Deposits

Post Office Fixed Deposits : बढ़ती महंगाई के बीच लोगों की निवेश को लेकर समझ बढ़ रही है। आजकल लोग बैंकों से ज्यादा डाकघर में अपने पैसों का निवेश करना ज्यादा पंसद कर रहे है। बैंक में जमा पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रहती है, क्योंकि किसी भी कारण अगर बैंक डिफाल्ट हो जाता है तो इस स्थिति में कड़ी मेहतनी की कमाई डूब जाने का खतरा रहता है। वहीं डाकघर में जमा पैसों की सरकार गारंटी लेती है। पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत कई तरह के निवेश आते है। बहुत से लोग लंबे समय मे लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना पसंद करते है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसे लगाना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में निवेश कर सकते हैं।

ब्याज के अलावा कई सुविधाएं
पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपको ब्याज के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें आपको रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी। इसमें तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है। यहां पर एफडी कराना भी काफी आसान है। पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3, 5 साल के लिए एफडी करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्राइवेट बैंक FD पर दे रहे हैं 6 से 7% का रिटर्न





FD पर मिलता है अच्‍छा ब्याज
बैंकों की तुलना में पोस्‍ट ऑफ‍िस अच्छा ब्याज देता है। डाक घर में 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 प्रत‍िशत का ब्याज मिलता है। एक साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी इतना ही ब्याज मिलता है। इसके अलावा 3 साल तक की FD पर 5.50 प्रत‍िशत की दर से ब्याज देता है। वहीं, 3 साल से 5 साल तक की FD पर 6.70 प्रत‍िशत का ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

SIP Calculator: हर महीने जमा करें 1000 रुपए, घर बैठे मिलेंगे 2 करोड से ज्यादा




फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदें

— भारत सरकार आपको डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटी देती है।
— निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है।
— आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं।
— FD अकाउंट ज्वाइंट भी हो सकता है।
— आप FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
— पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर (ITR) फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
— इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) तरीकों से की जा सकती है।

Home / Business / Finance / Post Office FD: पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो