9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिसकर्मियों के भी काटे गए चालान

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिसकर्मियों के काटे गए चालान, आगे भी होगी कार्रवाई।

2 min read
Google source verification
traffic rules

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिसकर्मियों के भी काटे गए चालान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध जिले के एसएसपी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर शुरू किए गए चेकिंग अभियान में पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे गए। एसएसपी ने सख्त हिदायत दी है कि यातायात नियमों की अनदेखी जीवन पर भारी पड़ सकती है। इसलिए यातायात के नियमों कर पालन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें- घर के सामने सो रहा था मजदूर, गोली मारकर कर दी हत्या

सुभाष तिराहा पर चला चेकिंग अभियान

एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी सिटी राजेश कुमार और सीओ डाॅ. अरूण कुमार ने जैन मंदिर तिराहा पर चेकिंग की। इस दौरान दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वालों को पकड़कर चालान किए गए। चार पहिया वाहनों में सील्ट बेल्ट के बिना चलने वालों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के निजी वाहनों की बनाई जा रही सूची

पुलिसकर्मियों के कटे चालान

सुभाष तिराहा से गुजरने वाले बाइक सवार पुलिसकर्मियों को भी एसपी सिटी ने रूकवा लिया। बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलाने पर उनके चालान किए गए। एक के बाद एक करके पांच पुलिसकर्मियों के चालान किए गए। एसपी सिटी ने हिदायत दी कि आगे से जो भी पुलिस का जवान बाइक पर या कार से निकले तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा दंड भुगतने के लिए तैयार रहे। इस पूरे प्रकरण से साफ तौर पर जनता के बीच में संदेश देने का काम है कि हमें हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा फिर चाहे पुलिस हो पत्रकार हो या फिर वीवीआईपी हो या आम जनता ट्रैफिक नियमों का पालन समस्त जनता को हर हाल में करना होगा। किसी भी हाल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO बरसात का मौसम शुरू होते ही सब्ज़ियों के दाम पहुंचे आसमान पर

स्वयं सुधरेंगे तभी सुधरेंगे हालात

एसएसपी ने कहा कि जब तक स्वयं की आदतों में सुधार नहीं होगा तब तक दूसरों में सुधार आने की कोशिया करना व्यर्थ है। पुलिस दूसरों को नसीहत देती है लेकिन स्वयं इस पर अमल नहीं करती। इसलिए पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक सुधार की जरूरत है। जब हम सुधरेंगे तभी जग सुधरेगा।