6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mango Recipe: आम से बनी 5 लाजवाब रेसिपीज, बेहतर स्वाद के साथ लीजिए गर्मी का मजा

Mango Recipe: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पसंदीदा फल आम है, जो सभी को लुभाता है। यहां स्वादिष्ट आम से बनी कुछ रेसिपीज बताई गई हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और गर्मियों में ताजगी का आनंद ले सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

May 17, 2025

Best recipes using seasonal mangoes

Best recipes using seasonal mangoes

Mango Recipe: गर्मियों के मौसम में आम खाना तो सभी को पसंद है। यह जितने दिखने में भव्य होते हैं, उतना ही इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। आम सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। आम का इस्तेमाल सिर्फ फल की तरह खाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कई तरह की स्वादिष्ट और ठंडक देने वाली रेसिपीज बनाई जा सकती हैं। ऐसे में आम से बनी कुछ स्वादिष्ट रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं, जो बनाने में काफी आसान हैं और स्वाद में भी लाजवाब हैं। तो आइए जानते हैं आम से बनी कुछ स्वादिष्ट रेसिपीज।

आम का शेक (Mango Shake)

सामग्री
2 पके आम
1 कप दूध
1 बड़ा चम्मच शहद
बर्फ के टुकड़े

बनाने की विधि

आम का शेक बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद होता है। यह स्वाद में मजेदार होता है। इसे बनाने के लिए आम को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर मिक्सी की मदद से आम के टुकड़े, दूध और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। साथ में बर्फ के टुकड़े भी डालें। अब तैयार शेक को गिलास में डालें और काजू-पिस्ता से सजाकर ठंडा परोसें।

आम की लस्सी (Mango Lassi)

सामग्री
2 पके आम
1 कप दही
1 बड़ा चम्मच शहद
बर्फ के टुकड़े

बनाने की विधि

दोपहर या शाम को अगर कुछ ठंडा पीने का मन हो तो आम की लस्सी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह स्वाद में लाजवाब होती है। इसे बनाने के लिए आम को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर मिक्सर में आम के टुकड़े, दही और शहद डालें। अच्छी तरह मिक्स करें और बर्फ के टुकड़े डालें। तैयार लस्सी को गिलास में डालें और ठंडा परोसें।

आम का अचार (Mango pickle)

सामग्री
2 पके आम
1 कप तेल
1 बड़ा चम्मच राई
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
नमक और मसाले स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें- गर्मियों की मिठास को दोगुना कर देगा एक्ट्रेस Bhagyashree का एगलेस मैंगो केक, जानिए आसान रेसिपी

बनाने की विधि

अगर आप आम को लंबे समय तक स्टोर कर के उसका स्वाद लेना चाहते हैं तो आम का अचार एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आम को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। एक पैन में तेल गरम करें और राई, मेथी दाना डालें। फिर आम के टुकड़े और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। ठंडा होने के बाद इसे एयरटाइट कंटेनर में डालकर स्टोर करें।

आम की कुल्फी (Mango Kulfi)

सामग्री
2 पके आम
1 कप दूध
1 बड़ा चम्मच शक्कर
1 बड़ा चम्मच क्रीम

बनाने की विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे रोज़ कुछ नया और स्वादिष्ट खाने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में आप उन्हें हेल्दी आम की कुल्फी बनाकर दे सकते हैं। यह काफी आसान है। पके आम को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर मिक्सर में आम के टुकड़े, दूध, शक्कर और क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को कुल्फी मोल्ड में डालें और फ्रीजर में जमने के लिए रख दें। सेट होने के बाद ठंडी-ठंडी कुल्फी का आनंद लें

आम का सलाद (Mango Salad)

सामग्री
1 पका आम
1 टमाटर
1 प्याज
1 हरी मिर्च
नींबू का रस
नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

चटपटा आम का सलाद गर्मियों में एक स्वादिष्ट और हेल्दी डिश है। इसे बनाने के लिए आम को धोकर छीलें और छोटे टुकड़ों में काट लें। टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को भी बारीक काट लें। अब एक बाउल में सभी सामग्री डालें, ऊपर से नींबू का रस और नमक मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। तैयार है स्वादिष्ट आम का सलाद।

इसे भी पढ़ें- शरीर में Vitamin B12 की कमी को दूर कर देगा ये आयुर्वेदिक नुस्खा, शाकाहारी लोगों के लिए फायदेमंद