16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इनके चौंकाने वाले फायदे

इन फलों व सब्जियों के छिलकों (Fruits Rinds) में छिपे गुणों का पता चल जाए तो आप शायद ही उन्हें फेंकने की गलती करें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 09, 2023

fruits_rinds_use.png

Fruits Rinds Use

अक्सर लोग महंगे भाव के फल व सब्जियां लाते हैं और उन्हें खा लेते हैं, लेकिन उपयोगिता से अनजान होने के कारण हम उनके बेहद गुणकारी छिलकों को (Fruits Rind Use) या तो कचरे में फेंक देते हैं या फिर जानवरों को खिला देते हैं। अगर आपको इन फलों व सब्जियों के छिलकों में छिपे गुणों का पता चल जाए तो आप शायद ही उन्हें फेंकने की गलती करें। तो आइए जानते हैं कि ये कितने फायदेमंद होते हैं।

यह भी पढ़ें : Instant Tomato Pickle: उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले, घर पर ऐसे बनाएं टमाटर का चटपटा अचार

सेब (Apple Rind Use)
सेब में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। लेकिन गूदे से पांच गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट इसके छिलके में होता है। जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड कैमिस्ट्री के शोधकर्ताओं ने पाया कि इसके छिलकों में एंटी डिजीज व एंटी कैंसर जैसे गुण होते हैं। इसलिए सेब को छिलके समेत ही खाएं।

यह भी पढ़ें : Bans Ka Achar : हाइट बढ़ाकर हड्डियां मजबूत करता है बांस का अचार, जानिए बनाने की सरल विधि

केला (Banana Rind Use)
ताईवान के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया कि केले का छिलका डिप्रेशन से मुकाबला करता है। इसलिए कच्चे केले की सब्जी बनाते समय छिलका न हटाएं।

यह भी पढ़ें : रथ यात्रा और बकरीद का मजा हो जाएगा दोगुना, घर पर बनाकर खाएं ये खास डिश

अनार (Pomegranate rind use)
जिन महिलाओं को अधिक मासिक स्राव होता है, वे अनार के सूखे छिलकों को पीसकर एक चम्मच पानी के साथ लें। इससे रक्तस्राव कम होगा। बवासीर की शिकायत हो तो अनार के छिलकों को कूटकर इसके पाउडर को गुड़ में मिलकार बारीक-बारीक गोलियां बना लें। कुछ दिन तक इनका प्रयोग करें, आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Brinjal Curry Recipe : स्वादिष्ट और बेहद फायदेमंद होती है बैंगन करी, ऐसे बनाकर खाएं

अंगूर, बेरी (Graps Rind Use)
अमरीकी वैज्ञानिक व कैमिस्ट वालेस एच.योकोयामा ने अध्ययन में पाया कि अंगूर और बेरी के छिलकों में कोलेस्ट्रॉल घटाने की क्षमता होती है। अमरूद के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट गूदे से कहीं ज्यादा होते हैं। इसलिए अंगूर या बेरी का जूस बनाने की बजाय इन्हें साबुत ही खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Mango Diet Tips: आम खाने के बाद भूलकर भी नहीं करें इन 4 चीजों का सेवन, जानिए क्या होते हैं नुकसान

सब्जियां (Vegetables Health Benefits)
छिलके सहित सब्जियां खाने से कब्ज व डायबिटीज कंट्रोल होती है