scriptBrinjal Curry Recipe Spices Ingredients | Brinjal Curry Recipe : स्वादिष्ट और बेहद फायदेमंद होती है बैंगन करी, ऐसे बनाकर खाएं | Patrika News

Brinjal Curry Recipe : स्वादिष्ट और बेहद फायदेमंद होती है बैंगन करी, ऐसे बनाकर खाएं

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 12:33:13 pm

Submitted by:

Anil Kumar

बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो हर मौसम में उपलब्ध रहती हैं ऐसे में Brinjal Curry आप किसी भी मौसम में और कभी भी बना सकते हैं।

brinjal_curry.png
Brinjal Curry : अभी तक आपने एक से बढ़कर एक तरह की करी खाई होगी जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। आमतौर पर सिंपल करी, करी पकौड़ा आदि ही प्रचलन में हैं। लेकिन, हम आपको बैंगन की करी के बारे में बता रहे हैं। Brinjal Curry Recipe स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो हर मौसम में उपलब्ध रहती हैं ऐसे में Brinjal Curry आप किसी भी मौसम में और कभी भी बना सकते हैं। बैंगन की करी को बनाने की विधि भी बहुत ही आसान है इसलिए आप इसें बहुत ही कम समय में बनाकर परोस सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.