5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया, Lionel Messi ने किया शानदार गोल

ARG vs UAE: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने अभ्यास मैच में यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
argentina_vs_uae.jpg

Argentina beats UAE

फुटबॉल का महाकुंभ कहलाने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के 2022 एडिशन का आगाज़ होने में अब सिर्फ 2 दिन का ही समय बचा है। कतर (Qatar) में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवंबर से हो रही है और यह 18 दिसंबर तक चलेगा। फुटबॉल के इस वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का दौर शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में अर्जेंटीना (Argentina) का यूएई से आमना-सामना हुआ। इसमें अर्जेंटीना ने यूएई (United Arab Emirates) को 5-0 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।


मेसी का जलवा

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और दुनिया में इस खेल के बेस्ट प्लेयर माने जाने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पहले ही यह घोषणा कर चुके है कि इस साल का फीफा वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में सिर्फ उनके देशवासियों को ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फुटबॉल फैंस को इस साल मेसी को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते देखने का इंतज़ार है। यूएई के खिलाफ अभ्यास मैच में मेसी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और गोल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेसी पूरे मैच के दौरान मैदान पर बने रहे और अपनी कप्तानी का भी एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।


यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: फैंस को दी गई सलाह, इस तरह के कपड़े पहनने से बचे

अर्जेंटीना की विजयी स्ट्रीक बरकरार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराकर अर्जेंटीना ने अपनी विजयी स्ट्रीक बरकरार रखी है। इस अभ्यास मैच को मिलकर अर्जेंटीना ने अपने पिछले 36 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अर्जेंटीना को इस फुटबॉल वर्ल्ड कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना ने अपनी तैयारियों का ज़ोर भी दिखा दिया।

अर्जेंटीना की तरफ से मेसी के अलावा एंजल डी मरिया (Ángel Di María) ने दो गोल, जूलियन अल्वरेज़ (Julián Álvarez) ने एक गोल और जोआकिन कोरिआ (Joaquín Correa) ने भी एक गोल दागा।


यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन के नाम पर जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, देखें वीडियो