
पिछले कुछ सालों में यूरोप में महिला फुटबॉल की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि अब महिला फुटबॉल क्लबों का रेवेन्यू भी काफी तेजी से बढ़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में यूरोप की शीर्ष 15 महिला फुटबॉल क्लबों को रेवेन्यू में फायदा हुआ है। हालांकि इस सूची में बार्सिलोना की टीम सबसे आगे रही, जिसने सर्वाधिक 1,205 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया।
74 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
खास बात यह है कि बार्सिलोना टीम के रेवेन्यू में साल 2021-22 के मुकाबले 74 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। इस रेवेन्यू के पीछे बार्सिलोना टीम का शानदार प्रदर्शन है। बार्सिलोना ने पिछले चार ला लीगा खिताब जीते हैं। वहीं, पिछली तीन चैंपियंस लीग में से दो बार बार्सिलोना ने ट्रॉफी जीती है।
मैनचेस्टर सिटी को लगा झटका, एक स्थान खिसका
ताजा रिपोर्ट में मैनचेस्टर सिटी की टीम एक स्थान फिसलकर तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है। मैनचेस्टर सिटी 15 क्लबों में शामिल सिर्फ तीसरी टीम है, जिसका रेवेन्यू दो अंकों से कम रहा है। पिछले साल के मुकाबले क्लब को सिर्फ 5.3 मिलियन यूरो (47.67 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ है। इसके अलावा, पेरिस सेंट जर्मन और एवर्टन का रेवेन्यू सिंगल अंक मे रहा है।
साल 2024 में 500 मिलियन यूरो पार करने की संभावना
डेलाइट फुटबॉल मनी लीग (डीएफएमएल) की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस तेजी से महिला फुटबॉल की लोकप्रियता यूरोप में बढ़ रही है, उसके तहत साल 2024 में इसकी कमाई का आंकड़ा 500 मिलियन यूरो (4,499 करोड़ रुपए) से भी पार जा सकता है। इस कमाई में अंतरराष्ट्रीय टीमों और क्लब टीमों का आंकड़ा शामिल है।
यह भी पढ़ें : वैष्णवी ने रूसी खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड, छोटे से गांव से निकलकर रचा इतिहास
यूरोप की शीर्ष 10 टीमों का 2022-23 में रेवेन्यू
बार्सिलोना- 1,205 करोड़
मैनचेस्टर यूनाइटेड- 719 करोड़
रियाल मैड्रिड- 665 करोड़
मैनचेस्टर सिटी- 476 करोड़
आर्सेनल- 485 करोड़
चेल्सी- 368 करोड़
पेरिस सेंट जर्मन- 332 करोड़
इनक्राच्ट फ्रैंकफर्ट- 323 करोड़
बायर्न म्यूनिख- 278 करोड़
टोटेनहैम हॉस्टपर- 233 करोड़
यह भी पढ़ें : इंडियन वेल्स में सुमित नागल ने स्टीफन को हराया, अंतिम क्वालीफाइंग दौर में मिली एंट्री
Published on:
06 Mar 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
